LOADING...
'बिग बॉस 17': पति विक्की जैन पर फिर भड़की अंकिता लोखंड़े, बोलीं- दिखा दी असलियत 
पति विक्की जैन पर फिर भड़कीं अंकिता लोखंड़े (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokhandeankita)

'बिग बॉस 17': पति विक्की जैन पर फिर भड़की अंकिता लोखंड़े, बोलीं- दिखा दी असलियत 

Jan 04, 2024
03:21 pm

क्या है खबर?

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी को हर शख्स पसंद करता है। दोनों को इन दिनों चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है। दर्शकों को उम्मीद थी कि उन्हें अंकिता-विक्की के बीच में प्यार देखने को मिलेगा, लेकिन शो की शुरुआत से दोनों अक्सर किसी न किसी कारण झगड़ते हुए नजर आए हैं। अब 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें अंकिता फिर विक्की पर बरसती नजर आईं।

प्रोमो

घर की नई कैप्टन बनीं अंकिता लोखंडे

'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में अंकिता को हाल ही में घर का नया कैप्टन बनाया था, जिसे लेकर विक्की कुछ खास खुश नजर नहीं आए। सामने आए प्रोमो में अंकिता अपने पति और अभिषेक से गार्डन साफ करने को कहती हैं, जिसपर विक्की भड़कते हुए कहते हैं, "जब वक्त मिलेगा कर लेंगे।" इसके जवाब में अंकिता कहती हैं, "कैप्टन की इज्जत करनी चाहिए। अपनी असलियत दिखा दी। अहंकारी मत बनो। हो क्या गया है तुम्हें?"

ट्विटर पोस्ट

पति विक्की जैन पर फिर भड़की अंकिता लोखंड़े