'बिग बॉस 17' के प्रतियोगी अनुराग डोभाल ने ऋतिका चौहान से की सगाई, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' के प्रतियोगी अनुराग डोभाल उर्फ UK07 राइडर एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, उन्होंने अपनी प्रेमिका और कंटेंट क्रिएटर ऋतिका चौहान से सगाई कर ली है। दोनों पिछले कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे थे।
अनुराग और ऋतिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर खुद इसकी जानकारी प्रशंसकों को दी है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'हमेशा साथ रहेंगे।'
वीडियो
बेहद खूबसूरत लग रही दोनों की जोड़ी
सामने आए वीडियो में अनुराग और ऋतिका एक-दूजे को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।
उनकी मुस्कुराहट और अंदाज देख कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाएगा। अब प्रशंसक अनुराग और ऋतिका की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अनुराग और ऋतिका के इस पर जानी-मानी हस्तियां और प्रशंसक उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। रजत दलाल और आयशा खान ने इस जोड़े का बधाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Congratulations @uk07rider bhaiya 💕#AnuragDobhal #BroSena pic.twitter.com/38Z9QDuSj0
— 𝐀𝐁𝐇𝐈 (@exactabhi) March 6, 2025