
'बिग बॉस 17': घरवालों पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- भाड़ में जाओ
क्या है खबर?
सलमान खान का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 17वें सीजन के साथ सुर्खियों में छाया हुआ है।
शो में आए दिन प्रतियोगियों के बीच विवाद देखने को मिल रहा है तो वीकेंड पर सलमान खान उन्हें फटकार लगाते नजर आते हैं और घरवालों को डोज देते हैं।
इस सप्ताह भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमना सभी घरवालों पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो
घरवालों से क्यों नाराज हुए सलमान?
कलर्स TV ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ऐसा क्या हुआ जिस चीज के कारण सलमान हुए घरवालों से नाराज?
सामने आए प्रोमो वीडियो में सलमान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और घरवालों को उनकी बदत्तमिजियों के लिए डांट रहे हैं।
'बिग बॉस 17' का प्रसारण सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होता है।