'बिग बॉस 17': सलमान ने मुनव्वर को बताया 'ठंडा', बोले- तुम्हारे जाने से फर्क नहीं पड़ेगा
सलमान खान का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसी चीजें होती है, जिसे घर के बाहर भी हंगामा मच जाता है। यही वजह है कि वीकेंड पर सलमान उन्हें फटकार लगाते नजर आते हैं। अब 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सलमान घर के प्रतियोगी और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर भड़कते नजर आ रहे हैं।
'बिग बॉस 17' में आएंगी भारती सिंह
सलमान ने मुनव्वर को घर का सबसे 'ठंड़ा' प्रतियोगी बताया और कहा कि उनके जाने से शो पर कोई फर्क नही पड़ेगा। प्रोमो में सलमान बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और मुनव्वर को उनकी बदत्तमिजियों के लिए डांट रहे हैं। इस सप्ताह भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी। 'बिग बॉस 17' का प्रसारण सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स TV और जियो सिनेमा पर होता है।