
'बिग बॉस 17': अभिषेक कुमार पर भड़के करण जौहर, बोले- तुमने हमेशा अपनी सीमाएं लांघी
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' शुरुआत से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।
इन दिनों शो में तरह-तरह के ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं।
अब 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण जौहर घर के प्रतियोगी अभिषेक कुमार को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, इस वीकेंड एपिसोड में करण मेजबान के रूप में सलमान खान की जगह लेने वाले हैं।
प्रोमो
कब और कहां प्रसारित होता है 'बिग बॉस 17'
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बिग बॉस के घर में ड्रामा की भविष्यवाणी। क्या करण जौहर पढ़ जाएंगे अभिषेक पर भारी?'
'बिग बॉस 17' सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे, केवल कर्लस टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।
शो को शुक्रवार और शनिवार को सलमान और रविवार को अरबाज खान और सोहेल खान होस्ट करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Forecasting drama in the Bigg Boss house! Kya Karan Johar padh jayenge Abhishek pe bhaari?
— JioCinema (@JioCinema) December 1, 2023
Watch #WeekendKaVaar streaming free on #JioCinema and @ColorsTV#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss17onJioCinema @BeingSalmanKhan #KaranJohar #AbhishekKumar pic.twitter.com/WkWp6vm4HH