Page Loader
'बिग बॉस 17': अनुराग डोभाल ने सलमान खान पर लगाया पक्षपात का आरोप, कही ये बात 
अनुराग डोभाल ने सलमान खान पर लगाया पक्षपात का आरोप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anurag_dobhal)

'बिग बॉस 17': अनुराग डोभाल ने सलमान खान पर लगाया पक्षपात का आरोप, कही ये बात 

Nov 27, 2023
12:40 pm

क्या है खबर?

सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से दर्शकों को मनोरंजक का भरपूर डोज मिल रहा है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, प्रतियोगी अपने असली किरदार में आ रहे हैं। शो में एक प्रतियोगी ऐसी भी हैं, जो अपने बयानों की वजह से शुरुआत से चर्चा में हैं और उनका नाम है अनुराग डोभाल। अब यूट्यूबर ने सलमान पर पक्षपात का आरोप लगाया है। अनुराग सना रईस के साथ बातचीत में सलमान की शिकायत करते नजर आए।

बयान 

इज्जत से आए हैं और इज्जत से जाएंगे- अनुराग 

अनुराग ने कहा, "सलमान भाई अक्सर मेरे फॉलोअर्स और फैन क्लबों की खिंचाई करते हैं। इस शो में हर किसी को बोलने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे चुप रहने के लिए कहा जाता है। सलमान भाई ने साफ कहा है कि वो मुझसे बात नहीं करना चाहते।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस शो का हिस्सा हूं। शो मेरे पास आया था, न कि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया। इज्जत से आए हैं और जाएंगे भी इज्जत से।"

ट्विटर पोस्ट

'बिग बॉस' ने दी अनुराग को चेतावनी