
सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म में किस करते देख टूट जाती थीं अंकिता लोखंडे, किया खुलासा
क्या है खबर?
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को इन दिनों सबसे चर्चिच और विवादित रियलिटि शो 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है।
इस शो में वह लगातार अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान अंकिता कई बार दिवगंत अभिनेता और बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम ले चुकी हैं।
अब 'बिग बॉस 17' के ताजा एपिसोड में अंकिता ने खुलासा किया कि वह सुशांत को ऑनस्क्रीन किस करते देख रो पड़ती थीं।
बयान
'शुद्ध देरी रोमांस' देखने के लिए बुक किया था पूरा सिनेमाघर
सुशांत को याद कर अंकिता ने उस समय को याद किया, जब सुशांत ने 'PK' में अनुष्का शर्मा संग फिल्म में किस किया था।
अंकिता ने कहा, "जब मैंने 'PK' देखी तो मुझे चक्कर आ गए। उन्हें दूसरी अभिनेत्रियों को किस करते हुए देखकर मेरा दिल टूट गया था।"
इसके साथ अंकिता ने बताया कि उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस' को देखने के लिए पूरा थिएटर बुक किया था, क्योंकि इसमें सुशांत ने कुछ बोल्ड सीन्स दिए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ankita Lokhande again talking about Sushant Singh Rajput!#BiggBoss17 #BigBossDynamite#AnkitaLokhande #AbhishekKumar pic.twitter.com/vPOgpRQiVA
— BigBossDynamite (@BigBossDynamite) December 25, 2023