Page Loader
अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, बताई दिल की बात
अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, बताई दिल की बात

Dec 04, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को इन दिनों पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है। इस शो में वह लगातार अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अंकिता कई बार दिवगंत अभिनेता और बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम ले चुकी हैं। अब 'बिग बॉस 17' के ताजा एपिसोड में अंकिता एक बार फिर सुशांत को याद कर भावुक हुईं।

बयान

अंकिता ने कही ये बात

ताजा एपिसोड में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार संग बातचीत में अंकिता ने कहा, "मैं 'झलक दिखला जा' में टॉप-5 तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर बाहर हो गई। हालांकि, सुशांत टॉप-2 में था।" इसके बाद अंकिता मजाकिया अंदाज में बोलीं, "मैंने उससे कहा था कि तू हार जाना, वरना बहुत परेशानी हो जाएगी। वो किसी और के साथ डांस करता था तो मुझे जलन होती थी। एक डांसर जब उसकी गोद में चढ़ी तो मुझे बहुत गुस्सा आया था।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो