
'बिग बॉस 17': पति विक्की जैन पर भड़कीं अंकिता लोखंडे, बोलीं- मैं परेशान हो गई हूं
क्या है खबर?
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को इन दिनों अपने पति और बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ रियलिट शो 'बिग बॉस 17' में नजर आ रही हैं।
इस घर में शुरुआत से दोनों को अक्सर झगड़ते हुए देखा जाता है।
अब 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें अंकिता अपने पति पर जमकर बरसती नजर आ रही हैं।
दरअसल, अंकिता 'बिग बॉस' के घर में विक्की के व्यवहार से काफी परेशान हैं।
बयान
विक्की जैन ने क्या कहा?
विक्की के साथ बातचीत करते हुए अंकिता ने कहा, "मेरी जिंदगी में भी बहुत दिक्कतें हैं। तुम मेरी परेशानियों को नजरअंदाज करते हो। तुम्हें दिखता नहीं है क्या कि मैं कितनी परेशान हूं। क्या तुम अंधे हो?"
इसके बाद विक्की ने कहा, "आप ऐसा व्यवहार नहीं कर सके। आप नेशनल टेलीविजन पर हो, थोड़ा तो ध्यान रखो इस बात का। हमारे घर वाले भी यह शो देखते हैं। वो हमें देख रहे होंगे।"
ट्विटर पोस्ट
पति विक्की जैन पर भड़कीं अंकिता लोखंडे
Tomorrow's Episode Promo: Mannara trying to bond with Munawar? And Ankita is upset with Vicky Bhaiya #BiggBoss17 pic.twitter.com/KZ1P2fMS69
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 26, 2023
विक्की-अंकिता की शादी
कब हुई थी विक्की-अंकिता की शादी?
अंकिता और विक्की ने 2021 में 14 दिसंबर को सात फेरे लिए थे। उनकी हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी तक सबकुछ बेहद ग्रैंड था।
इस भव्य शादी में कपल का रॉयल लुक भी काफी चर्चा में रहा।
अंकिता-विक्की की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। इसके बाद वह दोनों कई बार मिले और फिर दोनों को प्यार हो गया।
बता दें, विक्की से पहले अंकिता ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था।