'बिग बॉस 17': सुशांत को याद कर फिर छलका अंकिता लोखंडे का दर्द, कही ये बात
क्या है खबर?
टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में नजर आ रही हैं।
यूं तो सलमान खान के शो में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची हैं, लेकिन अभिनेत्री समय-समय पर अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करती नजर आती हैं।
अब 'बिग बॉस 17' के ताजा एपिसोड में अंकिता एक बार फिर सुशांत को याद कर भावुक हुईं।
बयान
टूट गया था वो किसी चीज से- अंकिता
ताजा एपिसोड में मुनव्वर फारूकी के साथ बातचीत में अंकिता ने कहा, "वो समय बहुत मुश्किल था। जब सुशांत का निधन हुआ तो मैं उनकी जिंदगी में नहीं थी। मैं टूट गई थी और सब खत्म हो चुका था। वो बहुत अच्छा इंसान थे, लेकिन सुंशात भी किसी से काफी परेशान थे।"
उन्होंने आगे कहा, "टूट गया था वो किसी चीज से, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था।"
सुशांत के बाार में बात करते हुए अंकिता की आंखें नम थीं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो देखें
Ankita took a stand for #MunawarFaruqui when Joker tried to Manipulate #AyeshaKhan!
— 𝙆𝙃𝙒𝘼𝙃𝙄𝙎𝙃 (@khwahish_31) January 1, 2024
Munawar can trust blindly on #AnkitaLokhande!
BABU BHAIYA ELVISH K RAAN
NATIONAL JOKER ANURAG#BiggBoss17 #BB17pic.twitter.com/cWECdEAT6l