Page Loader
'बिग बॉस 17': पति विक्की कौशल पर फिर भड़की अंकिता लोखंडे, बोली- बहुत ज्यादा हो गया
पति विक्की कौशल पर फिर भड़की अंकिता लोखंडे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokhandeankita)

'बिग बॉस 17': पति विक्की कौशल पर फिर भड़की अंकिता लोखंडे, बोली- बहुत ज्यादा हो गया

Dec 28, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक अंकिता लोखंडे इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में धमाल मचा रही हैं। यूं तो सलमान खान के शो में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ पहुंची हैं, लेकिन इस घर में शुरुआत से दोनों को अक्सर झगड़े हुए देखा जा रहा है। अब इस बीच 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दोनों फिर से झगड़ते देखा जा सकता है।

प्रोमो 

विक्की ने कसा अंकिता पर ताना 

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विककी, अंकिता, आउरा और आयशा किचन में खाना बना रहे हैं। इस दौरान आयशा, विक्की को खान बनाने का तरीका बताती हैं, जिसे सुनकर विक्की, अंकिता को ताना कसते हैं। ये सुनते ही अंकिता अपने हाथ में लिए हुए बेलन को दिखाते हुए कहती हैं, "ये बहुत ज्यादा हो रहा है। मैं आखिरी बार बोल रही हूं मत कर। मैं अब अलग रहूंगा। आपके पास बहुत लोग हैं जाकर उनसे बात करो।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो वीडियो