एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम लाइव पर शाहरुख खान को पछाड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के विजेता एमसी स्टैन सुर्खियों में छाए हुए हैं। रैपर इस समय एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं।
स्टैन ने गुरुवार शाम अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की और इस दौरान 5.4 लाख लोग उनके साथ जुड़े।
स्टैन ने अभिनेता शाहरुख खान का रिकॉर्ड (2.5 लाख) तोड़कर एक नई उपलब्धि हासिल की है।
अब स्टैन लाइव के दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं।
स्टैन
स्टैन ने प्रशंसकों को कहा शुक्रिया
शाहरुख को पछाड़ने के बाद स्टैन ने एक पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने लिखा, 'तुमलोग गाने बनाओ मैं इतिहास बनाता हूं। आपलोग की दुआ है। शुक्रिया परिवार।'
बता दें, इससे पहले सलमान खान के साथ स्टैन के 'बिग बॉस 16' जीतने वाले पोस्ट को इंस्टाग्राम पर 70 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
ऐसे में वह सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को पछाड़कर 'बिग बॉस' विजेता पोस्ट पर सबसे ज्यादा लाइक्स वाले सेलिब्रिटी बने हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#McStan is tge 1st Indian to holds the record of Highest ever live Instagram viewers with 573K live viewers
— CND Tadka🔥 (@CNDTadka) February 17, 2023
Congrats #MCStanArmy
Hes at no. 8 in tge world.
N log bolte fan nahi🤭
Haq se Stan#CNDTadka pic.twitter.com/mFRLB2z2mi