बिग बॉस 16: अर्चना गौतम पर भड़के सलमान खान, शालीन भनोट की लगाई क्लास
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' के सदस्यों के साथ-साथ इसके प्रशंसकों को भी 'शुक्रवार का वार' वाले एपिसोड का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है। 'शुक्रवार का वार' में शो के होस्ट सलमान खान आते हैं और पूरे सप्ताह में सदस्यों द्वारा की गई गलतियों को बताते हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों की प्रशंसा भी करते हैं, वहीं कुछ को उनके व्यवहार के लिए फटकार भी लगाते हैं। आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होगा।
बीते सप्ताह में क्या कुछ हुआ?
सप्ताहभर अर्चना गौतम ने मेकर्स को कंटेंट तो खूब दिया, लेकिन घर के सदस्यों को नाराज भी किया। बीते एपिसोड्स में प्रियंका चौधरी के साथ उनकी लड़ाई, विकास मानकतला और शालीन भनोट के साथ उनकी बदसलूकी दिखाई दी। इस दौरान अर्चना द्वारा विकास और शालीन के परिवार वालों पर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी की गईं। अर्चना की बातों से आहत हुए शालिन को बिग बॉस की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाते हुए देखा गया।
अर्चना से वन-टू-वन बात करेंगे सलमान
'शुक्रवार का वार' एपिसोड में सलमान, अर्चना को घर में उनके इसी बर्ताव के लिए फटकार लगाते नजर आएंगे। प्राेमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस सभी घरवालों को बेडरूम में बंद कर देते हैं और सलमान लिविंग रूम में अकेले बैठीं अर्चना से बात करते हैं। वे अर्चना को समझाते हुए कहते हैं, "आप जो कर रही हैं, उससे घर के बाहर आपकी छवि खराब हो रही है।"
क्या बेघर हो जाएंगी अर्चना?
सलमान, अर्चना को चेतावनी देते हुए कहते हैं, "अगर हम सबके खिलाफ जाकर आपको वापस ला सकते हैं, तो बाहर भी कर सकते हैं। आपने इस पूरे हफ्ते जिस तरीके का व्यवहार किया है, उसके बाद हमें ऐसा करना भी चाहिए।" अर्चना अपनी सफाई में कहती हैं, "वो सबका सॉफ्ट टारगेट हैं।" इसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अर्चना को घर से बेघर किया जा सकता है।
इस हफ्ते कौन-कौन हैं नॉमिनेटेड?
इस सप्ताह प्रियंका, विकास, श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया और शालीन नॉमिनेटेड हैं। इन सात सदस्यों में कौन घर से बेघर होता है, यह तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।
यहां देखिए प्रोमो
शालीन ने शो के होस्ट से की बहस
इस एपिसोड में सलमान, शालीन को भी डांट लगाते नजर आते हैं। बता दें, बीते एपिसोड्स में शालीन ने अर्चना के लिए 'दो टके की औरत' जैसे शब्द इस्तेमाल किए थे। प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान, शालीन के ऐसे शब्दों पर आपत्ति जताते हैं, लेकिन शालीन शो के होस्ट सलमान से बहस करने लगते हैं और शालीन की इस हरकत से सलमान का पारा हाई हो जाता है। आगे क्या होगा? आज के एपिसोड में पता चलेगा।