Page Loader
बिग बॉस 16: सलमान खान ने दिया सरप्राइज, इस हफ्ते नहीं हुआ कोई घर से बेघर
बिग बॉस: इस हफ्ते नहीं हुआ कोई घर से बेघर

बिग बॉस 16: सलमान खान ने दिया सरप्राइज, इस हफ्ते नहीं हुआ कोई घर से बेघर

Oct 09, 2022
12:50 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' के शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। पहली बार काफी समय बाद सलमान खान ने 'बिग बॉस' के घर में एंट्री मारी। इस शो का वीकेंड का वार एपिसोड शनिवार को प्रसारित हुआ। कयास लगाए जा रहे थे कि नॉमिनेटेड प्रतिभागी में से कोई घर से बेघर हो सकता है। सलमान ने सभी को सरप्राइज देते हुए बताया कि इस हफ्ते किसी का एलिमिनेशन नहीं होगा।

वीकेंड का वार

सलमान ने इस तरह दिया प्रतिभागियों को सरप्राइज

शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में जब शो के प्रतिभागी एमसी स्टैन से सलमान ने पूछा कि आज के नॉमिनेशन्स में आए लोगों में से कौन घर से बाहर जाने वाला है, तो स्टैन ने खुद का नाम लिया। इसके बाद सलमान ने सभी को रिलैक्स रहने की बात कहते हुए बताया कि कोई भी घर से बाहर नहीं जाने वाला है। एलिमिनेशन का डर खत्म होने के बाद सभी प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

नॉमिनेटेड प्रतिभागी

इन प्रतिभागियों को एलिमिनेशन के लिए किया गया था नॉमिनेट

आमतौर पर वीकेंड का वार एपिसोड में शो के प्रतिभागी का एलिमिनेशन होता है। इस सीजन में कुल 16 प्रतिभागी घर के अंदर बंद हैं। इस हफ्ते कुल छह लोगों को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया गया था। इनमें अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, गौतम विग, गोरी नागोरी, रैपर स्टैन और साजिद खान का नाम शामिल है। होस्ट सलमान ने सभी प्रतिभागियों को आगे बेहतर गेम खेलने की हिदायत दी है।

टास्क

सलमान के दिए टास्क की विजेता रहीं मान्‍या सिंह

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने शो के प्रतिभागियों को एक टास्क 'साम दाम दंड भेद' दिया। इस टास्‍क में मान्‍या सिंह विजेता रहीं। उन्‍हें 'बिग बॉस' के अगले आदेश तक घर का कोई भी काम करने के लिए मना किया गया है। गोरी को दंड के रूप में अगले हफ्ते तक घर का कैप्टन नहीं बनने देने की सजा सुनाई गई है। रविवार के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि घर का अगला कैप्टन कौन बनता है।

पहला सीजन

2006 में आया था 'बिग बॉस' का पहला सीजन

'बिग बॉस' का प्रसारण काफी समय से कलर्स चैनल पर हो रहा है। यह शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था। सलमान 'बिग बॉस 4' से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के पहले सीजन के होस्ट अभिनेता अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। तीसरे सीजन के होस्ट अमिताभ बच्चन थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'बिग बॉस' के पिछले सीजन की विजेता टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश बनी थीं। इससे पहले 'बिग बॉस 15' का खिताब रुबीना दिलैक ने जीता था। पिछले साल 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया था।