
बिग बॉस 16: साजिद खान हुए भावुक, बोले- कठिन समय में सलीम खान ने की मदद
क्या है खबर?
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' को अब तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
अब फिल्ममेकर साजिद खान ने शो में अहम खुलासा किया है। बीते एपिसोड में वह अपने पिता को याद कर रो पड़े।
उन्होंने वह किस्सा साझा किया, जब पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। ऐसे कठिन समय में अभिनेता सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने उनकी आर्थिक मदद की थी।
खुलासा
जब साजिद के रिश्तेदारों ने कर दिए थे हाथ खड़े
साजिद सिर्फ 14 साल के थे, जब उनके पिता कामरान खान का निधन हो गया।
उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए कहा, "मैं केवल 14 साल का था, जब मेरे पिता गुजर गए। मैं अपने रिश्तेदारों के पास आर्थिक मदद मांगने गया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उनमें से एक ने झूठ भी बोला। मैंने रोना छोड़ दिया, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि आगे क्या करना है। मेरी मां के रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार में मदद की।"
मदद
सलीम के दिए पैसों से साजिद ने चलाया घर का खर्चा
साजिद को भावुक देखकर घर वालों के साथ उनके प्रशंसक भी काफी इमोशनल हो गए। इसी क्रम में उन्होंने बातचीत करते हुए जाने-माने फिल्ममेकर सलीम खान का जिक्र छेड़ दिया।
उन्होंने बताया, "उस समय वास्तव में मेरी मदद करने वाले एकमात्र शख्स सलमान के पिता सलीम थे। वह कब्रिस्तान आए और मुझे कुछ पैसे थमाए। उन पैसों से मैंने दो महीने का राशन खरीदा और बिजली का बिल भी चुकाया।"
लड़ाई
पिता पर टिप्पणी के बाद अर्चना गौतम से भिड़े साजिद
अर्चना गौतम से लड़ाई के बाद साजिद का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अर्चना ने साजिद के पिता पर टिप्पणी की, जिसमें बाद दोनों में नोक-झोंक शुरू हुई।
फिर साजिद ने भी अर्चना की मां को लेकर कई तरह की बातें कहीं।
पिता पर टिप्पणी के बाद साजिद परेशान हो गए और घर में भूख हड़ताल पर चले गए। इसी दौरान वह अपने पिता को याद कर शो में फूट-फूट कर रोने लगे।
बहस
साजिद और अर्चना में यूं हुई जुबानी जंग
अर्चना ने साजिद पर तंज कसते हुए कहा, "मेरा बाप इतना अमीर होता, तो वे 'बिग बॉस' को चला सकते थे। आप अपने पापा को बोल दीजिए ना कि वे इसे चला लेंगे।"
इसके बाद साजिद अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अर्चना पर चिल्लाया।
फिर अर्चना ने जवाबी हमला करते हुए कहा, "तुमने मेरे बाप का नाम लिया, चल उतर। मेरे मां-बाप पर जा रहा है, अपनी मां पे जा। फाड़कर रख दूंगी।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अर्चना गौतम पर कैसे बरस पड़े साजिद
#SajidKhan #ArchanaGautam is one woman army💪🏻
— Archana Gautam (@archnagautam100) November 23, 2022
This mol€ster #SajidKhan is abusing her, taking her mother's name😡😡
All the housemates are fattus😡
We are with you Archana👏🏻👏🏻#BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/Iz6gC8vyCN
आरोप
शोषण के आरोपी हैं साजिद
'बिग बॉस' के मौजूदा सीजन में शामिल होने के बाद से ही साजिद विवादों के घेरे में हैं।
अभिनेत्री मंदाना करीमी का आरोप था कि 'हमशक्ल्स' की कास्टिंग के दौरान साजिद ने उनसे अपने कपड़े उतारने की मांग की थी।
अभिनेत्री जिया खान की बहन ने दावा किया था कि साजिद ने जिया से अपने कपड़े हटाने के लिए कहा था।
हाल में अभिनेत्री शीला प्रिय सेठ ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी
चार प्रतिभागी शो से हुए बाहर
'बिग बॉस 16' से अब तक चार प्रतिभागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। इनमें श्रीजिता डे, मान्या सिंह, गोरी नागोरी और गौतम विज का नाम शामिल है। इस शो का प्रसारण 1 अक्टूबर को शुरू हुआ था।