
बिग बॉस 16: एकसाथ दो सदस्य होंगे घर से बाहर, साजिद और श्रीजिता पर गिरेगी गाज!
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में यह हफ्ता भी मजेदार बीता है। फैमिली वीक के चलते प्रतियोगियों के घरवालों ने एंट्री ली, जिस वजह से शो का पूरा माहौल ही बदल गया।
इस हफ्ते शो में चार प्रतियोगियों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई थी, जिसमें एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं। इनमें से श्रीजिता का शो से पत्ता कट जाएगा और साजिद खान भी बेघर हो जाएंगे।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
योजना
इस वीकेंड के वार में शो में डबल एलिमिनेशन की मार
बीते हफ्ते निर्माताओं ने किसी भी सदस्य को घर बाहर नहीं किया था, लेकिन इस वीकेंड के वार में निर्माताओं ने डबल एलिमिनेशन की प्लानिंग की है।
बिग बॉस खबरी के मुताबिक, साजिद को मिनिमम गारंटी के चलते घर से बाहर कर दिया जाएगा।
उनका निर्माताओं के साथ मिनिमम गारंटी कॉन्ट्रैक्ट था, जो अब खत्म हो गया है। इसी वजह से वह बाहर होंगे।
दूसरी ओर श्रीजिता को सबसे कम वोट मिलने के बाद उन्हें शो से बाहर किया जाएगा।
जानकारी
साजिद के बेघर होने से खुश जनता
एक तरफ श्रीजिता के फैंस उनके एलिमिनेशन की खबर से निराश हैं, वहीं साजिद का नाम एलिमिनेशन के लिए सुनने के बाद कई लोगों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। साजिद के शो में एंट्री करने से ही विवाद खड़ा हो गया था।
चुनौती
साजिद ने किया था घरवालों को चैलेंज
साजिद पिछले हफ्ते शो में नॉमिनेट हुए थे। नॉमिनेशन से बौखलाए साजिद ने घरवालों को खुली चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, "मेरी नॉमिनेशन से न तो आज तक फटी है और ना ही फटेगी। जो उखाड़ना है उखाड़ लो। मैं खुद को शो के फिनाले में देखता हूं।"
साजिद की अकड़ जनता को रास नहीं आई। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके ओवर कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ा दी और उन्हें एक बार फिर बेघर करने का मांग उठने लगी।
ट्रोलिंग
क्यों ट्रोल हो रहे हैं साजिद?
साजिद पर #MeToo आंदोलन के तहत कई अभिनेत्रियों ने आरोप लगाया था, जिससे उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा।
वह काफी समय से लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन फिर उन्होंने 'बिग बॉस 16' में एंट्री की, जिस वजह से ट्विटर पर शुरुआत से ही साजिद ट्रोलर्स के निशाने पर रहे।
हालांकि, शो में आकर साजिद ने अपनी एक मंडली खड़ी की, जिसमें उनके अलावा एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और अब्दु रोजिक शामिल हैं।
अवसर
श्रीजिता को शो में मिला था दूसरा मौका
श्रीजिता को 'बिग बॉस' के घर में यह दूसरा मौका मिला था। वह 'बिग बॉस 16' की पहली प्रतियोगी थीं, जो सीजन की शुरुआत में ही बेघर हो गई थीं।
फिर उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर दोबारा घर में बुलाया गया था।
हालांकि बिग बॉस के घर में मिला दूसरा मौका भी श्रीजिता ने गंवा दिया है। उनका घर में काफी कम योगदान रहा है। यही वो वजह है कि उन्हें दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं।
पोल