बिग बॉस 16: गौतम सिंह विग को पसंद करती हैं मान्या सिंह, खुद खोला राज
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' का शो धीरे-धीरे अपने रोमांच की ओर आगे बढ़ रहा है। हाल में इस शो से पहला एलिमिनेशन हुआ और प्रतिभागी श्रीजिता डे की घर से विदाई हो गई।
अब सभी प्रतिभागी शो में बने रहने के लिए अपना तिकड़म भिड़ा रहे हैं।
इसी बीच रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में प्रतिभागी मान्या सिंह ने खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वह शो के अन्य प्रतिभागी गौतम सिंह विग को पसंद करती हैं।
कबूलनामा
मान्या ने निमृत कौर अहलूवालिया के सामने कबूल की दिल की बात
मान्या ने शो में निमृत कौर अहलूवालिया के सामने कबूल किया कि वह गौतम को पसंद करती हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वह अभिनेता से कुछ नहीं कहना चाहेंगी।
उन्होंने निमृत से यह किस्सा शेयर करते हुए कहा, "गौतम को सौंदर्या पसंद करती हैं, लेकिन मैं खुद भी गौतम को बहुत पसंद करती हूं। किसी को भी मैंने ये बात नहीं बताई, क्योंकि सबको ऐसा ना लगने लगे कि मैं सौंदर्या से जल रही हूं।"
सलाह
शेखर सुमन ने मान्या को दी थी कुछ अलग करने की सलाह
रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में अभिनेता शेखर सुमन का स्पेशल सेग्मेंट रखा गया था। इस दौरान मान्या को शेखर ने गेम खेलने की तरकीब बताई।
उन्होंने मान्या को कहा कि कुछ ऐसा करें कि जिससे आप गेम में वापस लौट आएं।
इस दौरान उन्होंने कहा, "आप खुद 'मिस इंडिया' रह चुकी हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि देश आपको मिस कर रहा है।"
इससे पहले अर्चना गौतम ने भी उन्हें इसी तरह की बातें कही थीं।
संघर्ष
बेहद गरीबी में बीता मान्या सिंह का जीवन
मान्या की बात करें तो वह 2020 में 'फेमिना मिस इंडिया रनर-अप' रही थीं। वह उत्तर प्रदेश की देवरिया की रहने वाली हैं।
उनका जीवन बेहद गरीबी में बीता है। उनके पिता ने रिक्शा चलाकर उनकी परवरिश की थी। उनकी मां मुंबई में टेलर की दुकान चलाती हैं।
एक इंटरव्यू में मान्या ने कहा था, "अगर मेरे माता-पिता ने मेरे पंख काट दिए होते, मुझे आगे बढ़ने का हौसला ना देते, तो शायद आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुंबुल तौकीर 'बिग बॉस 16' की सबसे अधिक फीस लेने वाली प्रतिभागी हैं। सुंबुल को शो के लिए 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह दिए जा रहे हैं।
प्रतिक्रिया
श्रीजिता हुईं घर से बाहर, कही ये बातें
'बिग बॉस' के घर से बाहर आते ही श्रीजिता ने कृष्णा अभिषेक के शो 'बिग बज' में हिस्सा लिया।
इस शो में उन्होंने कहा कि अभिनेता शालीन भनौट अपनी खराब सेहत का बहाना बनाते हैं।
उन्होंने कहा, "शालीन हमेशा एक्टिंग करता रहता है। इससे पता चलता है कि वह कितने अच्छे अभिनेता हैं।"
वहीं, श्रीजिता के एलिमिनेशन पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की।