
कौन हैं 'बिग बॉस 16' में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतिभागी?
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के शुरू होते ही रिएलिटी शो प्रशंसकों को गॉसिप का डोज फिर से मिलने लगा है।
बिना कोई देर किए पहले हफ्ते से ही बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट्स डालने शुरू कर दिए हैं। प्रतिभागियों में भी दोस्ती से पहले तकरार नजर आने लगी है।
शो के प्रतिभागी बाहर की दुनिया से बेखबर घर में अपनी दुनिया बना रहे हैं।
आइए जानते हैं इन प्रतिभागियों में सबसे ज्यादा फीस कौन ले रहा है।
फीस
सुंबुल तौकीर को मिल रहे हैं 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह
शो शुरू होने के बाद से ही हर प्रतिभागी को लेकर दर्शकों में चर्चा है। शो में उनसे जुड़े कई पहलू सामने आएंगे।
इन प्रतिभागियों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले प्रतिभागी की बात करें तो वह हैं, सुंबुल तौकीर।
सुंबुल को शो के लिए 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह दिए जा रहे हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में सुंबुल ने यह भी बताया था कि वह शो में हिस्सा लेने से डर रही थीं।
बिग बॉस
सुंबुल ने नहीं देखा 'बिग बॉस' का कोई भी सीजन
सुंबुल ने इससे पहले 'बिग बॉस' का कोई भी सीजन नहीं देखा था। जब उन्हें 'बिग बॉस' का ऑफर मिला तो उन्होंने पुराने कुछ वीडियो देखे। शुरुआत में उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है और वह डर गईं।
उनके पिता ने उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
सुंबुल वीकेंड के वार में सलमान खान की डांट से भी बेहद डरती हैं। उन्होंने कहा था कि वह यहां प्यार से रहना चाहती हैं।
इमली
'इमली' के किरदार के लिए जानी जाती हैं सुंबुल
सुंबुल स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' के लिए जानी जाती हैं। बीते दिनों वह इस शो से बाहर हो गईं। निर्माताओं का कहना था कि कहानी में अब इस किरदार की जरूरत नहीं है।
वहीं 'इमली' के प्रशंसक उन्हें और देखना चाहते थे।
इस शो में सुंबुल और फहमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था।
सुंबुल आयुष्मान खुराना के साथ 'आर्टिकल 15' में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उन्होंने अमली का किरदार निभाया था।
चर्चित प्रतिभागी
चर्चा में हैं 'बिग बॉस 16' के ये प्रतिभागी
'बिग बॉस 16' के अन्य प्रतिभागी भी चर्चा में हैं।
शो में फिल्म मेकर साजिद खान ने एंट्री की है। साजिद पर #MeToo आंदोलन में यौन शोषण का आरोप लगा था।
फिल्म में तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक भी आकर्षण का केंद्र हैं।
इनके अलावा मिस इंडिया की रनर-अप रह चुकीं मान्या सिंह भी सुर्खियों में हैं।
टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता भी मजबूत प्रतिभागियों में से एक हैं।
शो में टीवी चर्चित अभिनेता शालीन भनोट भी नजर आ रहे हैं।