
'बिग बॉस 16' में धक्का-मुक्की, अर्चना गौतम ने गोरी नागोरी के मुंह पर फेंका पानी
क्या है खबर?
'बिग बॉस' को टीवी के सबसे विवादित शो में से एक माना जाता है। इस बार भी 'बिग बॉस 16' में शो के प्रतिभागियों के बीच आपस में तकरार देखने को मिल रही है।
अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम और गोरी नागोरी एक-दूसरे से झगड़ती हुई दिखी हैं। बात यहां तक बढ़ गई कि अर्चना ने गोरी के मुंह पर पानी फेंक दिया।
इस घटना ने शो में सभी को हैरत में डाल दिया।
प्रोमो
ऐसे शुरू हुई अर्चना और गोरी के बीच लड़ाई
शो के प्रोमो में अर्चना किचन में खाना बनाती दिखीं और गोरी लिविंग एरिया में सफाई करती नजर आईं। इसके बाद अचानक किसी बात पर दोनों की लड़ाई हो जाती है।
दोनों में खूब बहस और खींचतान होती है। इस लड़ाई के क्रम में दोनों धक्का-मुक्की करने लगती हैं। इसके बाद गुस्से में आकर अर्चना गोरी के मुंह पर पानी फेंक देती हैं।
सभी घरवाले दोनों के बीच की लड़ाई को शांत करते नजर आए।
जानकारी
आक्रामक होकर गेम खेल रही हैं अर्चना
अब आने वाले एपिसोड में यह पता चलेगा कि इस लड़ाई के लिए अर्चना और गोरी को 'बिग बॉस' की तरफ से क्या फटकार मिलेगी। बता दें कि हाल के दिनों में अर्चना काफी आक्रामक होकर गेम खेल रही हैं।
टास्क
मान्या सिंह-सुंबुल तौकीर पर शो में योगदान नहीं देने का लगा आरोप
प्रोमो के अगले हिस्से में 'बिग बॉस' सभी घरवालों से यह पूछते दिखे कि उन दो सदस्यों का नाम बताएं, जिनका योगदान शो में सबसे कम रहा।
ज्यादातर प्रतिभागियों ने मान्या सिंह और सुंबुल तौकीर का नाम लिया। इन दोनों पर आरोप लगाया जा रहा कि वे शो में अपनी भागीदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं।
आगामी एपिसोड में यह देखना रोचक होगा कि 'बिग बॉस' चुने गए दो प्रतिभागियों को क्या फरमान सुनाते हैं।
ट्विटर पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शो का प्रोमो
Promo of tomorrow's episode of #BiggBoss16#BiggBoss • #BB16 pic.twitter.com/OP9jVxkX67
— ☘︎ (@qualiteatweetz) October 17, 2022
परिचय
अर्चना गौतम और गोरी नागोरी के बारे में जानिए
अर्चना की बात करें तो वह मेरठ की रहने वाली हैं। वह मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई हैं।
उन्होंने फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वहीं, गोरी का जन्म राजस्थान के नागौर में हुआ था। उन्हें बचपन से डांसर बनने का शौक था। वह मशहूर डांसर सपना चौधरी के साथ भी काम कर चुकी हैं।
पहला एलिमिनेशन
शो से बाहर हुईं पहली प्रतिभागी श्रीजिता डे ने कही ये बातें
'बिग बॉस 16' के घर से अभी तक मात्र एक प्रतिभागी श्रीजिता डे का एलिमिनेशन हुआ है। श्रीजिता के बाहर होने पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की।
वह भी अपने एलिमिनेशन से खुश नहीं थीं।
इस शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कृष्णा अभिषेक के शो 'बिग बज' में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने बताया कि अभिनेता शालीन भनौट अपनी खराब सेहत का बहाना बनाते हैं।