'बिग बॉस 16' फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
अभिनेत्री और 'बिग बॉस 16' फेम निमृत कौर अहलूवालिया आजकल अपने हालिया रिलीज हुए गाने 'जिहाले-ए-मिस्किन' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। अभिनेत्री का करियर काफी अच्छा चल रहा है और वह अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच निमृत ने हाल ही में एक शानदार नई कार खरीदी है। अभिनेत्री ने इस दौरान अपनी महंगी गाड़ी के साथ पोज देते हुए खूब तस्वीरें भी खींचवाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
'लव, सेक्स और धोखा 2' में नजर आएंगी निमृत
निमृत ने काले रंगे की ऑडी A6 कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो निमृत जल्द ही एकता कपूर की आने वाली फिल्म 'लव, सेक्स और धोखा 2' में नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं और साथ ही अपनी अन्य परियोजनाओं के साथ भी काम कर रही हैं। निमृत को टीवी शो 'छोटी सरदारनी' से प्रसिद्धि मिली थी।