शाहरुख खान से मिलने पहुंचे अब्दु रोजिक, 'मन्नत' के बाहर किया इंतजार
क्या है खबर?
शाहरुख खान के चाहनेवाले दुनियाभर में मौजदू हैं। लोग उनकी एक झलक देखने के लिए घंटों तक 'मन्नत' के बाहर खड़े रहते हैं।
25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म 'पठान' रिलीज हुई और इसने केवल दो दिनों में 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ऐसे में गुरुवार को उनके प्रशंसक जश्न मनाने के लिए 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हुए।
दिलचस्प बात यह है कि इस भीड़ में 'बिग बॉस 16' के पूर्व कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक भी नजर आए।
शाहरुख
अब्दु का यह सपना है बाकी
अब्दु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को शाहरुख का फैन बता रहे हैं।
उन्होंने वहां मौजूद सभी पपाराजी से बस एक ही बात कही कि वह 'बॉलीवुड के बादशाह' के बहुत बड़े फैन हैं।
अब्दु के हाथ में एक विशलिस्ट नोट भी था, जिसमें लिखा था, 'जब तक मैं आपसे नहीं मिला, मैं अभी भी नहीं बना हूं। आई लव यू शाहरुख। आपका इंतजार कर रहा हूं। बस एक सपना बाकी है।'