Page Loader
अब्दु रोजिक हैं इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक, जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू 
अब्दु रोजिक के पास है करोड़ों की संपत्ति (तस्वीर: इंस्टा/@abdu_rozik)

अब्दु रोजिक हैं इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक, जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू 

Feb 28, 2023
01:55 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनने के बाद दुनियाभर में मशहूर हुए अब्दु रोजिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं। 3 फीट के अब्दु ने अपने अनोखे अंदाज से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। बीते दिनों बिग बॉस के घर में अब्दु के जूतों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, जिनकी कीमत 4 लाख से अधिक बताई गई थी। क्या आपको 19 साल के अब्दु की कुल संपत्ति का पता है?

रिपोर्ट्स

अब्दु के पास है इतनी संपत्ति

3 सितंबर, 2003 को तजाकिस्तान में जन्मे अब्दु को बचपन से ही रिकेट्स नामक बीमारी है और आर्थिक तंगी की वजह से उनका परिवार इलाज नहीं करा सका था। ऐसे में उनका कद छोटा ही रह गया, लेकिन प्रतिभा के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक लगभग 16.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 10 साल के लिए अबू धाबी का गोल्डन वीजा भी है।

फिल्में

बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं अब्दु

अब्दु सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 2022 के अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी हैं, जिसके 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। गौरतलब है कि अपने रैप सॉन्ग 'ओही दिली जोर' से फेमस हुए अब्दु जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे। अब्दु ने 'बिग बॉस 16' से निकलते ही इंटरनेशनल शो 'बिग ब्रदर UK' साइन किया था।