'बिग बॉस 15': तेजस्वी प्रकाश के विजेता बनने पर विरोध क्यों कर रहे लोग?
क्या है खबर?
'बिग बॉस' के 15वें सीजन का अंत हो गया है। 'बिग बॉस 15' का खिताब टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीता। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ इनाम के तौर पर 40 लाख रुपये मिले।
टॉप-2 में तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल ने जगह बनाई थी।
तेजस्वी की इस उपलब्धि पर जहां उनके फैंस खुशी से झूम रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनका और कलर्स चैनल का विरोध कर रहे हैं।
उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर 'बॉयकाट तेजस्वी' ट्रेंड हो रहा है।
प्रतिक्रिया
कई यूजर्स ने तेजस्वी को नहीं बताया जीत का हकदार
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तेजस्वी की जीत को फिक्स्ड बताया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रतीक 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी के हकदार थे।
तेजस्वी के विरोध में तमाम तरह की बातें की जा रही हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'नहीं, वह इस जीत की हकदार नहीं है। कलर्स की बहू है, इसलिए उन्हें विनर बनाया गया।'
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शो 'बिग बॉस' के खिलाफ भी अपनी भड़ास निकाली है।
आरोप
कलर्स टीवी पर लगा भेदभावपूर्ण रवैया रखने का आरोप
कलर्स टीवी पर एकतरफा और भेदभावपूर्ण रवैया रखने का भी आरोप लगा है।
एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'कलर्स हमेशा बायस्ड रहता है। मुझे समझ नहीं आता कि जब तुम्हें अपने कलर्स वालों को ही जिताना होता है, तो तुम डायरेक्ट ट्रॉफी कुरियर कर दिया करो ना उनको। बेकार में जनता का टाइम क्यों खराब करते हो।'
कई लोग कह रहे हैं कि अब वे इस शो का बहिष्कार करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए एक यूजर का ट्विटर पोस्ट
So colors you always biased, I don't get it jab tumhe apne colors walo ko hi jitana hota hai to tum direct trophy courier kar diya karo na unko... Khali mai jnta ka time ku khrab krate ho.... Umar ko bich se nikal diya or abb pratik who is deserving winner 🏆🎉🏆 #PratikSehajpaI
— Saba Afeen (@Afreenansari15) January 30, 2022
वजह
क्यों कलर्स पर उठ रहे सवाल?
'बिग बॉस 15' के फिनाले में ही इस बात की घोषणा की गई कि तेजस्वी एकता कपूर के लोकप्रिय सीरियल 'नागिन 6' में लीड रोल निभाएंगी। वह इस शो में नागिन के अवतार में नजर आएंगी।
इस शो का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। इसलिए लोग तेजस्वी और कलर्स के बीच गठजोड़ की बात कह रहे हैं।
'संस्कार: धरोहर अपनों की' और 'स्वरागिनी' जैसे कलर्स के टीवी शोज में भी वह नजर आ चुकी हैं।
प्रतिस्पर्धा
ट्रॉफी के लिए तेजस्वी को मिली इन प्रतिभागियों से टक्कर
टॉप-5 में तेजस्वी, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक और निशांत भट्ट के बीच 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा हुई। टॉप-3 में तेजस्वी, करण और प्रतीक बचे थे।
निशांत 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी को ठुकराते हुए रुपये से भरे ब्रीफकेस को लेकर शो से बाहर हो गए। शो से बाहर होने के एवज में उन्हें 10 लाख रुपये की राशि दी गई है।
इससे पहले शनिवार के एपिसोड में रश्मि देसाई शो से बाहर हो गई थीं।
पहचान
'पहरेदार पिया की' से मिली थी तेजस्वी को शोहरत
तेजस्वी टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 'पहरेदार पिया की', 'कर्ण संगिनी', और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे टीवी शोज में काम किया है।
वह स्टंट पर आधारित शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में नजर आई थीं। इस शो को मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था।
उन्हें सबसे अधिक शोहरत 'पहरेदार पिया की' से मिली थी। उम्मीद है कि 'बिग बॉस 15' की विजेता बनने के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर आएंगे।
'बिग बॉस 15 OTT'
'बिग बॉस 15 OTT' की विजेता बनी थीं दिव्या अग्रवाल
'बिग बॉस 15' 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू हुआ था। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर छह हफ्ते के लिए प्रसारित किया गया। इसके बाद कलर्स टीवी पर शो की शुरुआत हुई।
जहां 'बिग बॉस OTT' को करण जौहर ने होस्ट किया था, वहीं टीवी पर शो की मेजबानी सलमान ने की।
दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस 15 OTT' की विजेता बनी थीं। निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे। शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर रही थीं।