बिग बॉस 14: सारा गुरपाल ने खुद को बताया सिंगल, गायक ने दिए शादी के सबूत
छोटे पर्दे के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन का शनिवार से आगाज हो चुका है। सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में धमाकेदार एंट्री की है। हालांकि, शो शुरु होते ही पंजाबी सिंगर और कंटेस्टेंट सारा गुरपाल विवादों में घिरती दिख रही हैं। दरअसल, शो में होस्ट सलमान खान के सामने खुद को सिंगल बताने वाली सारा को लेकर पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया है कि सारा की उनसे शादी हो चुकी है।
तुषार ने दिखाया मैरिज सर्टिफिकेट
तुषार ने सबूत के तौर पर अपना मैरिज सर्टिफेकट भी दिखाया है। इस सर्टिफिकेट में दोनों की तस्वीर भी लगी है, लेकिन लड़की का नाम रचना देवी लिखा है। TOI के अनुसार उन्होंने बताया, "मैंने 16 अगस्त, 2014 को जालंधर में सारा से शादी की थी।" तुषार ने कहा कि शो में सारा के खुद को सिंगल बताने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर दुनियाभर से मैसेज आने लगे। इसीलिए वह अपनी शादी का खुलासा कर रहे हैं।
शौहरत पाने के लिए सारा ने की थी शादी- तुषार
तुषार ने कहा, "सारा अब भी यह दावा कर रही हैं कि मैंने जिससे शादी की वह वो लड़की नहीं हैं। वह सिर्फ उनके जैसी दिखती है। जबकि वह झूठ बोल रही हैं।" तुषार का कहना है कि सारा ने उनसे सिर्फ फेमस होने के लिए और अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए शादी थी, लेकिन सारा ने बाद में उन्हें सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें वह शौहरत और प्रचार नहीं मिल पाया जो वह चाहती थीं।
कई तस्वीरें भी हुईं वायरल
सारा और तुषार की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिनमें सारा को हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए देखा सकता है। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे हैं।
शहजाद देओल ने भी किया फेक होने का दावा
तुषार के अलावा 'बिग बॉस 14' के घर में नजर आ रहे है कंटेस्टेंट शहजाद देओल ने सारा को फेक बताया है। उन्होंने दावा किया है कि वह सारा को प्रोफेशनली जानते हैं और वह रियल लाइफ में ऐसी नहीं हैं जैसी वह बिग बॉस के घर चुलबुली और क्यूट बनकर दिखा रही हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने सारा के बर्ताव को देखते हुए उनकी तुलना 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट शहनाज गिल से की है।
पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है सारा
गौरतलब है कि सारा पंजाबी सिंगर होने के अलावा मॉडल और अभिनेत्री भी हैं। 2012 में वह मिस चंडीगढ़ का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने 2017 में पंजाबी फिल्म 'डेंजर डॉक्टर जेली' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह सिंगर और अभिनेता रविंदर ग्रेवाल के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थीं। इसके बाद वह सुपरहिट पंजाबी फिल्म 'मंजे बिस्त्रे' का भी हिस्सा बनीं।