
'बिग बॉस 14' की शुरु हुई तैयारियां, इन सितारों को किया गया अप्रोच!
क्या है खबर?
सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन कुछ महीनों पहले ही खत्म हुआ है। जिसे दर्शकों के बीच अपार सफलता हासिल हुई थी।
अब कोरोना काल में महाराष्ट्र सरकार से दोबारा शूटिंग की इजाजत मिलने के बाद 'बिग बॉस' के मेकर्स ने 14वें सीजन की तैयारियां भी शुरु कर हैं।
शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। आइए जानते हैं अब तक किन हस्तियों को अप्रोच किया जा चुका है।
#1
'हमारी बहू सिल्क' के अभिनेता जान खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 14' के मेकर्स ने टीवी सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' के अभिनेता जान खान को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है।
पिछले ही दिनों उन्होंने और 'हमारी बहू सिल्क' की पूरी टीम ने अपने इस शो के मेकर्स पर पेमेंट न देने का आरोप लगाया था।
जान को इससे पहले MTV शो 'स्प्लिट्सविला 2' में देखा जा चुका है। वहीं 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने पर फिलहाल जान का कोई बयान नहीं आया है।
#2
पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी
अभिनेत्री आकांक्षा पुरी 'बिग बॉस' के पिछले सीजन से सुर्खियों में हैं। दरअसल, 'बिग बॉस 13' में उन्होंने पारस छाबड़ा को काफी सपोर्ट किया था। हालांकि, इस शो में पारस और आकांक्षा का रिश्ता भी हमेशा के लिए टूट गया।
ऐसे में मेकर्स अब आकांक्षा को भी शो का ऑफर दे चुके हैं।
वहीं, एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा था कि फिलहाल हालात बहुत खराब हैं और इस समय 'बिग बॉस 14' पर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी।
#3
अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे
'बिग बॉस 14' के मेकर्स ने 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को भी कंटेस्टेंट बनने का ऑफर दिया है।
हालांकि, अब शुभांगी ने खुद एक वेबसाइट को बताया कि वह फिलहाल इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।
शुभांगी का कहना है कि लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में वह अपने शो के निर्माता-निर्देशक और चैनल को धोखा नहीं देंगी। इसके अलावा उनसे बिना मतलब किसी से लड़ाई भी नहीं होती।
जानकारी
अब तक नहीं मिली कोई आधिकारिक जानकारी
गौरतलब है कि 'बिग बॉस' के मेकर्स की ओर से फिलहाल किसी भी कंटेस्टेंट के नाम पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा शो से जुड़ी भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।