फिर पलटेगा 'बिग बॉस 14' के घर का सीन, हो सकती है अली गोनी की एंट्री
बिग बॉस 13 की अपार सफलता के बाद मेकर्स इसके अगले सीजन को भी हिट करवाने की कोशिश में हैं। इसके चलते कभी तूफानी सीनियर्स तो कभी वाइल्ड कार्ड एंट्री का सहारा लिया जा रहा है। जहां, सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान घर से बाहर हो गए हैं, वहीं कविता कौशिश, नैना सिंह और शार्दुल पंडित ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। खबर है कि जल्द ही अभिनेता अली गोनी भी शो में नजर आने वाले हैं।
नवंबर में एट्री कर सकते हैं अली
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, अली नवंबर के पहले हफ्ते में ही बिग बॉस के घर में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर दिख सकते हैं। बता दें कि शो शुरु होने से पहले भी अली का नाम कंटेस्टेंट के रूप में सामने आया था। हालांकि, उस समय उन्होंने इन खबरों का खंडन किया था। दरअसल, कहा जा रहा है कि पहले अली अपने बिजी शेड्यूल के कारण शो का हिस्सा बनते-बनते रह गए थे।
सोशल मीडिया पर जैस्मिन को सपोर्ट कर रहे हैं अली
अली इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी करीबी दोस्त और शो की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। इस कारण कई लोगों ने दोनों को एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी बताना शुरु कर दिया है। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो अली को जैस्मिन का बॉडीगार्ड तक कह डाला है। अब अली ने अपने एक ट्वीट में इसका भी जवाब देते हुए कहा है कि वह इसी तरह से सबसे दोस्ती निभाते हैं।
जैस्मिन भसीन के लिए अली ने किया था पोस्ट
जैस्मिन को किया जा रहा है काफी पसंद
अब अली के घर में आने के बाद जैस्मिन को काफी सपोर्ट मिलने वाला है। 'नागिन' अभिनेत्री को खासतौर पर उनकी ईमानदारी और मजबूती डटे रहने के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, खेल की शुरुआत में थोड़ी कमजोर पड़ती जरूर दिख रही थी, जो बात-बात पर रो देती थी, लेकिन अब वह हर दिन साबित कर रही हैं कि वह भी किसी से कम नहीं है। ऐसे में दर्शकों ने उनके इस अंदाज को काफी सराहा है।
इन सीरियल्स में दिख चुके हैं अली
गौरतलब है कि अली गोनी को 'ये है मोहब्बतें', 'नागिन 3' और 'बहू हमारी रजनीकांत' में भी नजर आ चुके इसके अलावा वह 'फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' में भी दिखे थे। इस शो में उनके साथ जैस्मिन भी नजर आई थीं।