
'बिग बॉस 13' फेम तहसीन पूनावाला बनने वाले हैं पिता, तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी
क्या है खबर?
'बिग बॉस 13' में भाग लेने के बाद तहसीन पूनावाला को देशभर में शोहरत मिली। वर्तमान में एक राजनीतिक विश्लेषक के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है।
तहसीन अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी लोगों को दी है।
तहसीन ने ट्विटर पर पत्नी मोनिका वाड्रा के साथ की अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी पत्नी अपनी बेबी बंप को दिखाती हुई नजर आईं।
प्रतिक्रिया
हम 2023 के वसंत में बेबी पूनावाला का स्वागत करेंगे- तहसीन
तहसीन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हमारी परफेक्ट तिकड़ी। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम 2023 के वसंत में बेबी पूनावाला का स्वागत करने वाले हैं।'
तस्वीरों में कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। एक तस्वीर में तहसीन पत्नी की बेबी बंप को चूमते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।
बता दें कि तहसीन और मोनिका ने 2016 में धूमधाम से शादी रचाई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
💕 Our Perfect Trio 💕@mvadera I are elated to announce that we are welcoming Baby Poonawalla This Spring Of 2023 #ThursdayThoughts #blessed #babyonboard #GoodVibesOnly #thursdayvibes pic.twitter.com/r7lvHkhTAF
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) December 22, 2022