'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती, प्रशंसकों को सताई सेहत की चिंता
क्या है खबर?
अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है।
हिमांशी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बैठी नजर आ रही हैं। हालांकि, हिमांशी ने अस्पताल में भर्ती होने की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें फ्लू हुआ है।
तस्वीर को देखकर प्रशंसक अभिनेत्री के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं।
पोस्ट
अस्पताल में भी शांत नहीं बैठ सकती- हिमांशी
हिमांशी ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन हुए लिखा, 'अस्पताल में भी शांत नहीं बैठ सकती, क्योंकि ब्रांड का लॉन्च नजदीक है।'
प्रशंसक अभिनेत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'आप सच में बहुत मजबूत हैं, जो बुखार होने के बावजूद पूरा दिन शूटिंग करती हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाइए आप।'
बता दें कि हिमांशी को 'बिग बॉस 13' की वजह से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#himanshikhurrana pic.twitter.com/DKWZ0qSgZk
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) January 14, 2025