अगले महीने रिलीज़ होंगी ये बड़ी फिल्में, अभी से कर लें टिकट बुक
साल 2019 का आगाज हो चुका है। इस साल जनवरी में जहां 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका' जैसी अच्छी फिल्में देखने को मिलीं। वहीं, फरवरी में रिलीज़, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' दर्शकों को पसंद आई। फरवरी के आखिरी शुक्रवार को कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'टोटल धमाल' रिलीज़ हुई। तो ऐसे में आपको बता रहे हैं कि अगले महीने यानी कि मार्च में कौन सी बड़ी फिल्में आपको देखने को मिलने वाली हैं।
1 मार्च को एक साथ टकराएंगी ये तीन बड़ी फिल्में
मार्च के पहले शुक्रवार, तीन बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। 'संदीप और पिंकी फरार', 'सोन चिड़िया' व 'लुका छिपी', 1 मार्च को एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। 'लुका छिपी' में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी जबकि 'सोन चिड़िया' में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर व मनोज बाजपेयी अहम किरदारों में हैं। 'संदीप और पिंकी फरार' में एक बार फिर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा साथ नज़र आएंगी।
8 मार्च को रिलीज़ होगी 'बदला'
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बदला' आठ मार्च यानि कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में हैं। बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली प्रोड्यूस कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ और तापसी 2016 में आई फिल्म 'पिंक' में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म कंसेंट जैसे गंभीर विषय पर आधारित थी।
8 मार्च को रिलीज़ होगी 'कैप्टेन मार्वल'
बात करें हॉलीवुड की तो मार्वल्स की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' भी मार्च में ही रिलीज़ होगी। ब्री लार्सन अभिनीत ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। ब्री, फिल्म में वायुसेना में एक पायलट का किरदार निभा रही हैं।
15 मार्च को रिलीज़ होगी 'फोटोग्राफ' और 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर'
'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' और नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'फोटोग्राफ' 15 मार्च को रिलीज़ होगी। खुले में शौच और सैनिटेशन जैसे मुद्दों पर आधारित फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' में मुख्य भूमिकाओं में नेशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अलबिजूरी और नचिकेत पूर्णपात्रे दिखाई देंगे। वहीं 'फोटोग्राफ' में नवाज़ुद्दीन के साथ सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सीधे-सादे आम व्यक्ति के किरदार में होंगे।
होली के मौके पर रिलीज़ होगी 'केसरी'
पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज़ होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अहम करदारों में हैं। इसमें अक्षय एक योद्धा की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं। 'केसरी', सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है। 'केसरी' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है।
29 मार्च को रिलीज़ होगी 'मेंटल है क्या' और 'नोटबुक'
फिल्म 'नोटबुक' और 'मेंटल है क्या' 29 मार्च को रिलीज़ होंगी। 'नोटबुक, को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। वहीं 'मेंटल है क्या' में कंगना रनौत और राजकुमार राव अहम किरदारों में हैं। 'मेंटल है क्या' को शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है जबकि प्रकाश कोवेलामुदी ने इसे डायरेक्ट किया है।