करोड़ों में बनी थीं बॉलीवुड की ये फिल्में, पर बॉक्स ऑफिस पर हो गया नुकसान
बीते दिनों बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में दर्शकों के लिए तरसती दिखीं। कंगना रनौत को अपनी फिल्म 'धाकड़' से बड़ी उम्मीदें थीं। यह फिल्म 95 करोड़ रुपये में बनी, लेकिन इसकी कमाई करीब तीन करोड़ रुपये पर सिमट गई। अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' 300 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन फिल्म दर्शक जुटाने में असफल रही। आपको बताते हैं ऐसी अन्य फिल्मों के बारे में जिनमें बड़े चेहरे होने के बाद भी उनके बजट की भरपाई नहीं हुई।
बॉम्बे वेलवेट
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' से निर्माताओं को अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इस कदर निराशा मिली कि खुद रणबीर कई बार फिल्म का मजाक उड़ाते देखे गए। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 120 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ 43 करोड़ रुपये कमा पाई थी।
रावन
शाहरुख खान और करीना कपूर स्टारर 'रावन' इस बात का उदाहरण है कि फिल्म की स्टारकास्ट उसके हिट होने का तय फॉर्म्युला नहीं है। बड़ा बजट और अच्छी स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म अपने कमजोर प्लॉट के कारण दर्शक नहीं जुटा पाई। फिल्म 130 करोड़ में बनाई गई थी हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इस कीमत की भरपाई नहीं कर पाई और केवल 114 करोड़ समेट पाई थी। फिल्म का गाना 'छम्मक छल्लो' काफी लोकप्रिय हुआ था।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म का मशहूर गाना 'छम्मक छल्लो' अमेरिकी गायक-रैपर एकॉन ने कंपोज किया था। एकॉन के साथ इस गाने में गायिका हम्सिका अय्यर ने अपनी आवाज दी थी।
ट्यूबलाइट
किसी फिल्म में सलमान खान का होना ही उस फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता था। हालांकि, 2017 की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने इसे निर्माताओं का भ्रम साबित कर दिया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म का खूब प्रचार किया गया लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए पर्याप्त दर्शक नहीं पहुंचे। इसकी मुख्य वजह इसकी स्टोरीलाइन थी। वहीं, कुछ दर्शकों का यह भी कहना था कि फिल्म के मुख्य किरदार के लिए सलमान सही विकल्प नहीं थे।
रेस 3
'रेस' फ्रैंचाइजी की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडिस और डेजी शाह ने अभिनय किया था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही फिल्म पर मीम्स बनने लगे थे और रिलीज होने के बाद दर्शक इस फिल्म से काफी निराश हुए। यह फिल्म 180 करोड़ रुपये में बनाई गई थी जबकि फिल्म की झोली में 166 करोड़ रुपये आए।