'बिग बॉस 18' की आखिरी शाम में शामिल होंगे ये सितारे, जानिए कहां देखें ग्रैंड फिनाले
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का सफर 3 महीने के शानदार सफर के बाद आखिरकार खत्म हो रहा है। आज यानी 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और दर्शकों का दिल जोरों से धड़क रहा है।
प्रशंसक अपने-अपने पसंदीदा प्रतियोगी के हाथ में ट्रॉफी देखने के लिए बेताब हैं।
टॉप 6 प्रतियोगियों में से कोई एक ही शो की ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने घर लेकर जाएगा।
आइए जानें ग्रैंड फिनाले से जुडी हर जानकारी।
समय
कब और कहां देखें फिनाले?
फिनाले आप कलर्स टीवी पर रात को साढ़े 9 बजे देख सकते हैं। अगर आपके घर में टीवी नहीं है और आप ये शो देखना चाहते हैं, तो भी परेशान होने की बिल्कुल जरुरत नहीं है, क्योंकि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आप कलर्स के अलावा जियो सिनेमा एप और जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं।
शो के विजेता को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज मिलेगा।
प्रतियोगी
टॉप 6 में पहुंचे ये प्रतियोगी
फिनाले में जो 6 प्रतियोगी पहुंचे हैं, उनमें रजत दलाल, करणवीर मेहरा, विविसन डीसेना, चुर दरांग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल हैं।
इनमें से कौन टॉप पर आने वाला है, इसका खुलासा भी हो चुका है। तमाम वोटिंग और वेबसाइटों के सर्वे के मुताबिक रजत दलाल शो के विजेता हो सकते हैं और विवियन डीसेना रनरअप।
हालांकि, शो का असली विजेता कौन है, ये तो फिनाले के बाद ही पता चल पाएगा।
फिनाले
खास होगा 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले जबरदस्त होने वाला है। टीवी और बॉलीवुड के कई सितारे इस सीजन की आखिरी शाम का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि जहां अक्षय कुमार फिल्म 'स्काई फोर्स' का प्रचार करते दिखेंगे, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान, उनके बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म 'लवयापा' का प्रचार करने शो में आ रहे हैं।
उधर तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और अंकिता लोखंडे के भी शो में पहुंचने की खबर है।
समर्थन
अपने पसंदीदा प्रतियोगी को जिताने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे सितारे
सोशल मीडिया पर इन टॉप 6 प्रतियोगियों का समर्थन करने वाले सितारे और फैंस अपने पसंदीदा प्रतियोगी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जैसा कि रजत दलाल के लिए एल्विश यादव की आर्मी समर्थन में खड़ी हुई है, वहीं अब विवियन काे मुनव्वर फारूकी और एमसी स्टैन के प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है।
फिनाले का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत दलाल वर्सेज विवियन डीसेना की परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है।