
बिग बॉस 15: रिया चक्रवर्ती समेत ये कलाकार ले सकते हैं घर में एंट्री
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन से जुड़ीं आए दिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
यह एक ऐसा शो है, जिससे लोग चाहे नफरत करें या फिर मोहब्बत करें, लेकिन किसी भी हाल में इस शो को वे नजरअंदाज नहीं कर सकते और इसलिए नए सीजन की लोकप्रियता भी बरकरार है।
हाल ही में 'बिग बॉस 15' के संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट सामने आई है। इसमें रिया चक्रवर्ती समेत कई नाम शामिल हैं।
आइए एक नजर डालते हैं।
#1
रिया चक्रवर्ती
'बिग बॉस 15' में रिया चक्रवर्ती बतौर प्रतियोगी शामिल हो सकती हैं। वैसे भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत में रिया का नाम सामने आने के बाद से उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल रही है।
सुशांत मामले में आरोपी के तौर पर देखे जाने के चलते रिया की छवि काफी खराब हुई है, जिसे सुधारने के लिए वह 'बिग बॉस' का सहारा ले सकती हैं।
बता दें कि रिया को NCB ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी किया था।
#2
पार्थ समथान
इस बार 'बिग बॉस' के घर में टीवी अभिनेता पार्थ समथान भी नजर आ सकते हैं। 'बिग बॉस 15' के प्रतियोगियों की सूची में उनका नाम भी शुमार है।
निर्माताओं को उम्मीद है कि पार्थ से जुड़े विवाद शो के लिए TRP बटोरने में मदद करेंगे।
दरअसल, सालों पहले निर्माता विकास गुप्ता और पार्थ समथान की नजदीकियों के किस्सों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दोनों की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं।
#3 और #4
दिशा वकानी और अनुषा दांडेकर
शो के लिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन उफ दिशा वकानी से संपर्क किया गया है। वह काफी समय से छोटे पर्दे से नदारद हैं। ऐसे में 'बिग बॉस 15' में उनकी एंट्री से बेशक शो को फायदा मिलने वाला है।
VJ अनुषा दांडेकर भी शो का हिस्सा बन सकती हैं। अभिनेता करण कुंद्रा के साथ उनका ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा। ऐसे में 'बिग बॉस' के निर्माताओं को शो में उनके ब्रेकअप को भुनाने का मौका मिलेगा।
#5 और #6
दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया
बिग बॉस के नए सीजन में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की जोड़ी भी तय मानी जा रही है। शो के निर्माताओं ने इस बाबत दोनों से बातचीत की है।
अगर बात बन गई तो पिछली बार की तरह एक और पावर कपल 'बिग बॉस' के घर में देखने को मिलेगा।
पिछले सीजन में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं और अब उनकी जगह दिव्यांका-विवेक लेने वाले हैं।
#7 और #8
मोहसिन खान और दिशा परमार
शो में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेता मोहसिन खान नजर आ सकते हैं। इस शो में उनकी सह-कलाकार रहीं शिवांगी जोशी के साथ उनका अफेयर और ब्रेकअप खूब सुर्खियों में रहा, वहीं, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोड़ने को लेकर भी मोहसिन विवादों में थे।
सिंगर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार का नाम भी 'बिग बॉस 15' के लिए सामने आ रहा है। 'बिग बॉस 14' ने दिशा के बॉयफ्रेंड राहुल को रातों-रात स्टार बना दिया था।