
भुवन बाम से अजय नागर तक, ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स
क्या है खबर?
यूट्यूब का चलन लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। हर रोज न जाने कितने लोग यूट्यूब चैनल बनाते हैं और कंटेंट डालते हैं। हालांकि, हर कोई सफल नहीं हो पाता।
कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने अपने कंटेंट, मेहनत और रचनात्मकता के दम पर यूट्यूब पर खूब नाम कमाया है। यही वजह है कि उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं।
आइए भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स के बारे में जानें।
#1 और #2
गौरव चौधरी और भुवन बाम
भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स में गौरव चौधरी का नाम सबसे ऊपर है। उनके 2 यूट्यूब चैनल हैं। एक टेक्निकल गुरुजी और दूसरा गौरव चौधरी नाम से है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव की कुल संपत्ति करीब 356 करोड़ रुपये है। टेक्निकल गुरुजी को 2 करोड़ 36 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है।
उधर 'बीबी की वाइंस' चलाने वाले भुवन बाम के यूट्यूब पर 2 करोड़ 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 122 करोड़ रुपये बताई जाती है।
#3 और #4
अमित भड़ाना और संदीप माहेश्वरी
अमित भड़ाना ने 2012 में अपना चैनल शुरू किया था, लेकिन असली लोकप्रियता उन्हें साल 2017 में मिली। अमित की कुल संपत्ति करीब 58 करोड़ रुपये है। उनके यूट्यूब पर करीब 2 करोड़ 45 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
उधर जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के 2 करोड़ 85 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनका बोलने का अंदाज लोगों को खूब भाता है। संदीप देशभर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।
#5 और #6
हर्ष बेनीवाल और एल्विश यादव
अपनी कॉमेडी वीडियो से दर्शकों को लोटपोट करने वाले हर्ष बेनीवाल लगभग 50 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हर्ष अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिख चुके हैं। उनके 1 करोड़ 61 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
एल्विश यादव की कुल संपत्ति भी 50 करोड़ रुपये बताई जाती है। यूट्यूब पर उनके 2 चैनल हैं। एक एल्विश यादव नाम से और दूसरा एल्विश यादव व्लॉग्स। वह 'बिग बॉस' का खिताब जीत चुके हैं।
#7 और #8
अजय नागर और ध्रुव राठी
कैरी मिनाटी नाम से मशहूर अजय नागर की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है। कॉमेडी और रिएक्शन वीडियो बनाने वाले मिनाटी के चैनल को 4 करोड़ 31 लाख लोगों ने उनका चैनल सब्सक्राइब किया हुआ है।
दूसरी ओर ध्रुव राठी भी इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हैं। वह दुनियाभर के अहम मुद्दों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब से मोटी कमाई करते हैं। उनके यूट्यूब पर करीब ढाई करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी कुल कमाई 27 करोड़ रुपये आंकी गई है।