LOADING...
भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का निधन, 21 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन का निधन

भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का निधन, 21 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Jul 19, 2024
12:26 pm

क्या है खबर?

टी-सीरीज के सह-संस्थापक और अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया है। तिशा विदेश में अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कर रही थीं, लेकिन जिंदगी से यह जंग वह हार गईं। वह महज 21 साल की थीं। उनका इलाज जर्मनी में चल रहा था। कृष्ण कुमार दिवंगत फिल्म निर्माता और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई हैं। तिशा निर्माता भूषण कुमार की चचेरी बहन थीं।

तिशा

'एनिमल' की स्क्रीनिंग में नजर आई थीं तिशा

तिशा को आखिरी बार मुंबई में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' की खास स्क्रीनिंग में देखा गया था। इस दौरान वह अपने पिता कृष्ण के साथ नजर आई थीं। गौरतलब है कि कृष्णा भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'आजा मेरी जान', 'कसम तेरी कसम', 'शबनम', 'बेवफा सनम', 'पगला कहीं का' और 'पापा द ग्रेट' जैसी फिल्में उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि