भूषण कुमार ने पिता की मौत के बाद संभाली टी-सीरीज की कमान, यूं हासिल किया मुकाम
क्या है खबर?
टी-सीरीज के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार मनोरंजन जगत का एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
भूषण ने न सिर्फ संगीत के क्षेत्र में अपनी कंपनी टी-सीरीज को नए मुकाम पर पहुंचाया है, बल्कि फिल्में बनाने में भी इसे सफलता दिलाई है।
27 नवंबर, 1977 में दिल्ली में जन्मे भूषण आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर उनके अब तक के सफर पर नजर डालते हैं।
सफर
पिता की मौत के बाद बने टी-सीरीज का हिस्सा
टी-सीरीज की नींव गुलशन कुमार ने रखी थी, जिन्हें 'कैसेट किंग' के नाम से भी जाना जाता था।
टी-सीरीज के बढ़ते दबदबे के बीच 1997 में गुलशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसके बाद भूषण ने 19 साल की उम्र में अपने चाचा कृष्ण कुमार के साथ टी-सीरीज की कमान संभाली थी।
भूषण ने कंपनी के विस्तार के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, CD, ऑडियो/वीडियो टेप, कैसेट और फिल्म निर्माण में कदम रखा और नई उपलब्धियां हासिल कीं।
मिसाल
टी-सीरीज को बनाया दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल
भूषण की अगुवाई वाले टी-सीरीज ने मार्च 2006 में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया और 2010 से इस पर वीडियो डालना शुरू किया।
इसके बाद जैसे-जैसे गानों की संख्या चैनल पर बढ़ी, वैसी ही इसके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगे।
2013 में टी-सीरीज, राजश्री प्रोडक्शन के बाद यूट्यूब पर 100 करोड़ सब्सक्राइबर पूरा करने वाला दूसरा चैनल बना, लेकिन 2017 में इसने PewDiePie को पीछे थोड़ दुनियाभर में पहला स्थान हासिल कर लिया।
इसे प्रतिदिन औसतन 66,000 नए सब्सक्राइबर मिलते हैं।
रिकॉर्ड
टी-सीरीज ने बनाए ये रिकॉर्ड
टी-सीरीज के हाथ सितंबर, 2023 में ही एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। इसके यूट्यूब पर 25 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं और यह इस रिकॉर्ड को बनाने वाला दुनिया का पहला चैनल बन गया।
इसके साथ ही 10 मई, 2011 को यूट्यूब चैनल पर डाली गई हनुमान चालिसा की वीडियो ने भी रिकॉर्ड बनाया है।
यह 2023 तक 300 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जाने वाला भारत का पहला गाना बना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब भूषण, रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' लेकर आ रहे हैं, जो 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 3', 'आशिकी 3', 'रेड 2', 'मेट्रो इन दिनों',समेत 6 फिल्मों के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं।
फिल्में
निर्माता बनकर भी सफल हुए भूषण
संगीत क्षेत्र में सफल होने के बाद भूषण ने 2001 में फिल्म 'तुम बिन' से बतौर निर्माता शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।
इसके बाद 2013 में भूषण फिल्म 'नौटंकी साला' के निर्माता बने तो 'आशिकी 2' की सफलता ने उनके प्रोडक्शन हाउस को एक नई पहचान दिलाई।
भूषण के बैनर तले ही 'हिंदी मीडियम', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'ब्लैकमेल', 'दे दे प्यार दे', 'सत्यमेव जयते', 'सिंघम', 'तानाजी', 'भूल भुलैया 2' सहित कई फिल्में बनी हैं।
जानकारी
दिव्या खोसला से की शादी
भूषण ने अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार से शादी की है। दोनों ने 2005 में वैष्णो देवी मंदिर में शादी के बंधन में बंधे थे और उनका एक बेटा भी है। भूषण की मुलाकात दिव्या से फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के दौरान हुई थी।