
भूषण कुमार ने जमकर की कार्तिक आर्यन की प्रशंसा, बोले- उन्होंने बहुत मेहनत की है
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की सफलता का मजा ले रहे हैं।
फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वही दुनियाभर में 'सत्यप्रेम की कथा' 100 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है।
अब इन सब खबरों के बीच निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक की जमकर प्रशंसा की है।
इसके साथ उन्होंने कार्तिक को भारतीय सिनेमा का बेहतरीन और शानदार अभिनेता बताया है।
बयान
इंडस्ट्री धन्य है- भूषण कुमार
बॉलीवुड हंगामा को भूषण ने बताया, "कार्तिक हमेशा दर्शकों के नजरिए से सोचते हैं और ऐसी स्क्रिप्ट चुनते हैं जो उन्हें आश्चर्यचकित कर दे। मैंने कार्तिक को उनके शुरुआती दिनों से देखा था। उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। भारतीय सिनेमा कार्तिक जैसे इंसान को पाकर धन्य है। वो शानदार अभिनेता हैं।"
बता दें, कार्तिक और भूषण 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'भूल भुलैया 2' में साथ काम कर चुके हैं।