Page Loader
भूषण कुमार ने दिव्या खोसला संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 
दिव्या और भूषण के बीच सब ठीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@divyakhossla)

भूषण कुमार ने दिव्या खोसला संग तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा 

May 15, 2024
03:43 pm

क्या है खबर?

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और अभिनेत्री दिव्या खोसला पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों शादी के 19 साल बाद तलाक ले सकते हैं। दिव्या के इंस्टाग्राम बायो से 'कुमार' सरनेम हटाने के बाद इन खबरों को हवा मिली थी। हालांकि, बाद में कंपनी के प्रवक्ता ने इन अफवाहों को निराधार बताया। अब खुद भूषण ने पहली बार दिव्या संग तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

बयान

ऐसा कुछ भी नहीं है- भूषण

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबित, भूषण ने कहा, "ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने इससे पहले भी बताया है कि हम दोनों के बीच सब ठीक है। दिव्या ने सिर्फ ज्योतिष के हिसाब से अपना सरनेट हटाया है। मैं ये फॉलो नहीं करता, लेकिन वह इन सब में मानती हैं।" इस साल की शुरुआत में भूषण और दिव्या के तलाक की खबरों ने तब तूल पकड़ा, जब अभिनेत्री अपने नाम के आगे से कुमार सरनेम हटा दिया था।

दिव्या और भूषण

दिव्या और भूषण ने 2005 में की थी शादी  

इससे पहले टी-सीरीज के प्रवक्ता ने कहा था, "ये अफवाहें निराधार हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं हैं। दिव्या अपने पति के साथ खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं।" दिव्या और भूषण की शादी 13 फरवरी, 2005 में हुई थी। दोनों ने जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर में शादी रचाई थी। 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के सेट पर उनकी मुलाकात हुई थी। इस दौरान दिव्या और भूषण की नजदीकियां बढ़ीं।