Page Loader
'आदिपुरुष': भूषण कुमार ने की मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात, सामने आईं तस्वीरें 
भूषण कुमार ने की असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात (तस्वीर: ट्विटर/@TSeries)

'आदिपुरुष': भूषण कुमार ने की मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात, सामने आईं तस्वीरें 

Jun 01, 2023
04:28 pm

क्या है खबर?

जब से प्रभास की 'आदिपुरुष' का ऐलान हुआ है, तब से यह फिल्म लगातार चर्चा में है। 600 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होगी। अब गुरुवार को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ देवदत्त नाग भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने भूषण और देवदत्त के साथ मिलकर 'आदिपुरुष' का ट्रेलर देखा और फिल्म के गाने भी सुने।

आदिपुरुष

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

टी-सीरीज ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भूषण और देवदत्त के साथ 'आदिपुरुष' का ट्रेलर देखते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'देवदत्त नाग के साथ भूषण कुमार आदिपुरुष के ट्रेलर और गीतों को दिखाने के लिए असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा जी से मिले।' 'आदिपुरुष' में कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह भी हैं। इसको हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट