
टीवी अभिनेता भूपेंद्र सिंह गिरफ्तार, अंधाधुंध गोलीबारी में एक शख्स की हत्या का आरोप
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में हुई गोलीबारी में पुलिस ने टीवी अभिनेता भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है तो वहीं 3 लगो गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने टीवी एक्टर भूपेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार किया। फरार 2 आरोपियों की तलाश जारी है।
मामला
जानिए पूरा मामला
यह पूरा मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव का है, जहां भूपेंद्र का गांव है।
रविवार की दोपहर को खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ काटने पर भूपेंद्र और गांव के गुरदीप सिंह की बीच विवाद हो गया।
इसी मामले को लेकर भूपेंद्र ने अपने कुछ साथियों के साथ मारपीट की और गुरदीप के परिवार के 4 लोगों पर फायरिंग की।
इसमें गुरदीप के बेटे की मौत हो गई। उनकी पत्नी और दूसरा बेटा और वह घायल हैं।
काम
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं भूपेंद्र
भूपेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'जय महाभारत' से की थी।
वह अब तक '1857 क्रांति', 'ये प्यार ना होगा कम', 'मधुबाला - एक इश्क एक जुनून', 'एक हसीना थी', 'तेरे शहर में', 'काला टीका' और 'रिश्तों का चक्रव्यूह' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
1998 में आई फिल्म 'शाम घनशाम' के जरिए भूपेंद्र ने बॉलीवुड का रुख किया और 'सोच लो' और 'युवराज' जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया।