जन्मदिन विशेष: 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान क्यों नहीं हुई सलमान और भूमिका की दोस्ती?
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का एक अलग प्रशंसक वर्ग है। सलमान के साथ ही इस फिल्म से भूमिका चावला ने भी दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म में निर्जला के किरदार में अपनी मासूमियत से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी।
21 अगस्त को भूमिका 45 वर्ष की हो गई हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म 'तेरे नाम' की शुटिंग से जुड़े किस्से और कैसा था सलमान के साथ उनका रिश्ता।
खबर
अपने में गुम रहती थीं भूमिका
भूमिका बहुत ही शांत रहने वाली अभिनेत्री हैं और किसी से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करती हैं।
फिल्म में भले ही भूमिका और सलमान की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिली थी, लेकिन सेट पर दोनों में ज्यादा बातचीत नहीं होती थी।
भूमिका अपना शॉट देकर अपनी ही दुनिया में गुम हो जाती थीं। वह अपनी किताबें पढ़ने में समय बिताती थीं। ऐसे में सलमान के साथ भी उनकी ज्यादा दोस्ती नहीं थी।
बातचीत
'गुड मॉर्निंग' के बाद सीधा 'गुड नाइट' के लिए होती थी बात
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने हैदराबाद में पार्टी रखी थी। वह इस पार्टी में शामिल हुई थीं, लेकिन रात 11 बजे वहां से निकल आई थीं।
उन्होंने बताया कि वह सलमान से मिलती थीं, उन्हें गुड मॉर्निंग कहती थीं और अगली बात सीधा गुड नाइट कहने के लिए होती थी।
सामाजिक न होने की वजह से करियर को होने वाले नुकसान पर उन्होंने कहा कि यह किस्मत की बात होती है।
सलमान का बयान
सलमान ने भी कही थी यह बात
भूमिका इस साल आई सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आई थीं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने भी 'तेरे नाम' की शूटिंग के दिनों को याद किया था।
उन्होंने कहा था कि भूमिका और वह सेट पर सिर्फ इतनी बातें करते थे, 'हाय', 'कैसा चल रहा है?', 'खाना?', 'यस सर', 'बाय',
'ख्याल रखिए'। इसके बाद अगले दिन फिर यही दोहराया जाता था।
लोकप्रियता
दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं भूमिका
भूमिका मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं। 'तेरे नाम' भूमिका की पहली हिन्दी फिल्म थी और इसी से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी।
इसके बाद उन्हें 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा' और 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों में भी देखा गया।
वह ZEE5 की वेब सीरीज 'भ्रम' में भी नजर आई थीं।
अब वह कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी।