'भक्षक' की सफलता से गदगद भूमि पेडनेकर, बोलीं- बॉलीवुड के लिए गर्व की बात
बॉलीवुड में लीग से हटकर किरदार निभाने के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'भक्षक' की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री के शानदार प्रदर्शन को हर किसी की सराहना और बेशुमार प्यार मिला है। विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और 'भक्षक' के बाद से कंटेंट फिल्में लोगों के बीच फिर से धूम मचा रही हैं। ऐसे में अब भूमि ने कंटेंट फिल्मों के बारे में खुलकर बात की है।
कंटेंट फिल्मों की सफलता से भूमि को मिलती है आशा
'भक्षक' की सफलता पर खुशी जताते हुए भूमि ने कहा कि कंटेंट फिल्में हाल में इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आकर्षण रही हैं। इससे मुझे बहुत खुशी और आशा मिलती है। वह बोलीं, "मैं अपने करियर और अपनी पहचान का श्रेय दूरदर्शी सिनेमा और फिल्म निर्माताओं को देती हूं।" उन्होंने '12वीं फेल' को जीवन में देखी गई सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बताते हुए कहा कि वह स्लीपर हिट रही और 'भक्षक' वैश्विक सूची में स्ट्रीमिंग पर टॉप पर रही।
'भक्षक' की सफलता इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात
भूमि ने आगे अपने विचार रखते हुए बताया कि दुनिया का मनोरंजन करने के लिए भारतीय सामग्री उस सिनेमा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है जिसे हम वर्तमान में बना रहे हैं। भूमि के अनुसार, 'भक्षक' उन फिल्मों में से एक बन गई है, जो विश्व स्तर पर धूम मचा चुकी हैं। यह हम सभी (बॉलीवुड के लोग) के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और हमारी इंडस्ट्री के लिए गर्व का क्षण भी है।
क्या है भूमि के लिए सबसे बड़ा इनाम?
भूमि ने कंटेंट फिल्मों से आए बदलाव पर कहा, "पीढ़ियों से कंटेंट फिल्मों ने फिल्मों के निर्माण के तरीके को बदला है और मुझे उम्मीद है कि 'भक्षक' जैसी फिल्में आने वाले समय में योगदान देंगी।" उन्होंने कहा, "एक भारतीय कलाकार होने के नाते भारतीय सिनेमा को दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करना मेरे लिए सबसे अच्छा इनाम है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय फिल्में विश्व स्तर पर लोगों को प्रभावित करेंगी और भारत वैश्विक मनोरंजन का अगला अध्याय लिखेगा।"
इन फिल्मों में नजर आएंगी भूमि
भूमि की आगामी फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कईं शानदार प्रोजेक्ट हैं। इन फिल्म में वह अलग-अलग किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं। वह फिल्म 'तख्त' में विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। इसके साथ ही उनके पास 'सारे जहां से अच्छा' नामक एक फिल्म भी है। बता दें, 'भक्षक' बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न का शिकार होती बच्चियों की वास्तविक कहानी पर आधारित है।