Page Loader
'12वीं फेल' के लिए IPS मनोज कुमार ने निर्माताओं से नहीं लिए पैसे, कहीं ये बातें
IPS मनोज कुमार, विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी के साथ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vidhuvinodchoprafilms)

'12वीं फेल' के लिए IPS मनोज कुमार ने निर्माताओं से नहीं लिए पैसे, कहीं ये बातें

लेखन मेघा
Feb 24, 2024
07:06 pm

क्या है खबर?

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' की रिलीज को 4 महीने बीत चुके हैं और यह अब भी सुर्खियों बटोर रही है। फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। अब हाल ही में शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए निर्माताओं से कोई राशि नहीं ली है।

वजह

शर्मा ने बताई पैसे न लेने की वजह

IPS अधिकारी शर्मा ABP के साथ फिल्म '12वीं फेल' के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, "आप मुझसे पूछे कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इस फिल्म से क्या मिला तो वास्तव में मुझे कुछ नहीं मिला है। मैं न किसी से पैसे लेता हूं और न ही किसी लाभ की उम्मीद करता हूं। मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूं। मैं आज भी पहले जैसा हूं और मेरी पत्नी श्रद्धा जोशी भी नहीं बदली हैं।"

बयान

युवाओं को मिली प्रेरणा को बताया अपना इनाम

इस दौरान शर्मा ने बताया कि वह फिल्म से युवाओं को मिली प्रेरणा को अपना सबसे बड़ा इनाम मानते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे जो एकमात्र लाभ मिला है, वो यह है कि जो बातें मैं लोगों को बताना चाहता था, वह फिल्म और किताब के माध्यम से सामने आईं। मुझे खुशी इस बात की है कि स्कूल के छात्र मुझे पत्र भेजकर कह रहे हैं कि वे मेरे जैसा बनना चाहते हैं। ईमानदारी से कहूं तो यही मेरा इनाम है।"

आभार

निर्देशक का जताया आभार

इस दौरान शर्मा ने अपनी IPS बनने की इस कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए निर्देशक चोपड़ा का आभार जताया। उन्होंने कहा, "इस फिल्म की वजह से ही लोगों को मेरी कहानी के बारे में पता चला है, नहीं तो ऐसी बहुत-सी कहानियां हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।" वह मानते हैं कि उनकी यह कहानी कोई खास नहीं है, यह देश के हर बच्चे के बारे में है, जो हर कोने और सड़क पर मिल जाएगा।

विस्तार

किताब के लिए भी नहीं ली थी कोई राशि

शर्मा का कहना है कि फिल्म देखकर अगर कुछ लोगों को लगा कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, ईमानदारी से रहना चाहिए और बेईमानी का सहारा नहीं लेना चाहिए तो ये भी उनके लिए बड़ा इनाम होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी पर लिखी अनुराग ठाकुर की जिस किताब से ये कहानी ली गई है, उन्होंने उसके लिए भी कोई राशि नहीं ली थी। वह और उनकी पत्नी तोहफों से दूर रहते हैं और गहने नहीं पहनते हैं।

जानकारी

इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म 

'12वीं फेल' में विक्रांत और मेधा शंकर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। चोपड़ा की 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म करीब 60 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।