
भूमि पेडनेकर महिलाओं की चुनौतियों पर बोलीं- मेरे पास शोर मचाने के लिए बहुत कुछ है
क्या है खबर?
भूमि पेडनेकर महिला मुद्दों को मुखर करने वाले किरदारों में नजर आती है। भले ही उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं, लेकिन एक कलाकार के रूप में भूमि अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने में सफल रहीं।
आजकल वह वेब सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर चर्चा में हैं और यह इसलिए खास है, क्योंकि ये भूमि के करियर की पहली वेब सीरीज है।
हाल ही में उन्होंने महिला मुद्दों पर जागरूकता और अपनी प्रतिबद्धता पर खुलकर बात की।
बयान
अभी लंबा सफर तय करना है महिलाओं को- भूमि
NBT के साथ हुई बातचीत में भूमि से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि महिलाओं की चुनौतियां कुछ कम हुई हैं तो इस पर वह बोलीं, "मुझे लगता है बदलाव तो आया है, लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है महिलाओं को। औरतों की चुनौतियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। मूल रूप से आप हर चीज में जो असमानता देखते हैं, दुर्भाग्य से उसकी शुरुआत आपको घर से ही देखने को मिलती है।"
भेदभाव
"मेरे मुंह पर बोला गया कि तुम्हारी बात मायने नहीं रखती"
भूमि कहती हैं, "मैं इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैं जिस तरह के परिवार में पली-बढ़ी, वहां मुझे अहसास नहीं हुआ कि अनौपचारिक लिंगभेद क्या होता है? ऐसी चीजों का मुझे तब अहसास हुआ, जब मैं अपने घर से बाहर निकली और मेरी हर चीज पर सवाल उठाए जाने लगे। कई बार साफतौर पर मेरे मुंह पर बोला गया कि बाकी चीजें अहमियत रखती हैं, मेरी बोली हुई बात का कोई महत्व नहीं।"
इनकार
300-400 करोड़ बनाने वाली फिल्में ठुकरा चुकीं भूमि
भूमि बोलीं, "मैं कोशिश करती हूं कि अपने काम या किरदारों के जरिए महिलाओं को सशक्त कर पाऊं। कई बार मेरे पास ऐसी भूमिकाएं भी आती हैं, जिनके बारे में मुझे पता होता है कि ये 300-400 करोड़ बनाएंगी, लेकिन उनमें मेरा कोई खास योगदान नहीं होगा तो मैं ऐसी फिल्मों के लिए मना कर देती हूं। कोई शक नहीं कि एक हीरो के 6 पैक एब्स बनाने की तुलना में हीरोइन के ट्रांसफॉर्मेशन पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता।"
तैयारी
दर्शकों को फिर चौंकाने के मूड में भूमि
भूमि कहती हैं, "हम लड़कियों को खुद को साबित करने के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। मैंने फिल्म 'दम लगा के हईशा' के लिए मैंने तकरीबन 27 किलो वजन बढ़ाया था और 'द रॉयल्स' में अपनी भूमिका के लिए मैंने अलग तरह के बदलाव किए हैं। आने वाले समय में हो सकता है आपको कोई और भूमि देखने को मिले, लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि मेरे पास शोर मचाने के लिए और भी बहुत कुछ है।"
जानकारी
9 मई को नेटफ्लिक्स पर आ रही भूमि की द रा
भूमि जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी सीरीज 'द रॉयल्स' में अभिनेता ईशान खट्टर और नजर आएंगी, वहीं गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैं। 'द रॉयल्स' 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।