Page Loader
'दलदल' में बेहद जटिल किरदार निभाएंगी भूमि पेडनेकर, 'द रॉयल्स' को लेकर कही ये बात
'द रॉयल्स' और 'दलदल' में कैसा होगा भूमि पेडनेकर का किरदार? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

'दलदल' में बेहद जटिल किरदार निभाएंगी भूमि पेडनेकर, 'द रॉयल्स' को लेकर कही ये बात

Nov 27, 2024
03:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को पिछली बार फिल्म 'भक्षक' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म इसी साल 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इन दिनों भूमि अपनी पहली वेब सीरीज 'द रॉयल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा भूमि वेब सीरीज 'दलदल' में भी नजर आएंगी। हाल ही में अभिनेत्री ने 'द रॉयल्स' और 'दलदल' पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों वेब सीरीज में उनका किरदार कैसा होगा।

द रॉयल्स

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर होगी 'द रॉयल्स' की कहानी 

भूमि हाल ही में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह की सह-मेजाबानी करती दिखीं। इस दौरान 'द रॉयल्स' के बारे में बात करे हुए भूमि ने कहा, "यह सीरीज कॉमेडी और रोमांस को जोड़ती है। जीनत अमान और ईशान खट्टर समेत तमाम सितारों ने शानदार काम किया है। मैं काफी उत्साहित हूं। " 'द रॉयल्स' का प्रीमियर जल्द नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। इसमें साक्षी तंवर, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

दलदल

'दलदल' में अपने किरदार को भूमि ने बताया जटिल 

'द रॉयल्स' के अलावा भूमि ने अपनी अगली वेब सीरीज 'दलदल' पर भी बात की। उन्होंने कहा, "यह सीरीज 'द रॉयल्स' से बिलकुल विपरीत है। मैंने कभी अपने करियर में इस तरह के किरदार को नहीं निभाया है। इस सीरीज में मेरा किरदार बहुत जटिल है।" 'दलदल' जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। इस सीरीज में भूमि नव नियुक्त DCP रीता फरेरा का किरदार निभाती नजर आएंगी।