'भक्षक' से पहले सामाजिक मुद्दों से जुड़ीं इन फिल्मों में छाईं भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर फिल्म 'भक्षक' को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें इस की सफलता से बड़ी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि फरवरी का महीना उनके लिए लकी रहा है और इस लिहाज से 9 फरवरी को रिलीज होने वाली 'भक्षक' भी उनके लिए फायदेमंद साबित होगी। बहरहाल, इस फिल्म में भूमि सामाजिक समस्या को चोट करती दिखेंगी। इससे पहले भी वह सामाजिक सरोकार से जुड़ीं कई फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखा चुकी हैं। एक नजर उन्हीं फिल्मों पर।
'दम लगाके हईशा'
'दम लगाके हईशा' से भूमि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने 85 किलो की एक लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में एक मोटी लड़की को पति का प्यार हासिल करने की जद्दोजहद, एक युवा लड़के को मोटी पत्नी के साथ दोस्तों के बीच या बाजार में साथ लेकर चलने की कशमकश और एक परिवार को जोड़े रखने की कोशिश को बखूबी पर्दे पर पेश किया गया। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
'टॉयलेट एक प्रेम कथा'
हममें से कइयों के लिए घर में टॉयलेट होना भले कोई बड़ी बात न लगती हो, लेकिन यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि आज भी देश के कई हिस्सों में भारतीय खुले में शौच करने के आदी हैं। खेतों और खुले में जाकर शौच करने की हमारी पुरानी आदत पर व्यंग्य करते हुए यह फिल्म बड़े ही मजेदार ढंग से फिल्माई गई। फिल्म में भूमि को अक्षय कुमार का साथ मिला था। नेटफ्लिक्स और ZEE5 पर यह फिल्म मौजूद है।
'बाला'
भूमि के करियर की बेहतरीन फिल्मों में 'बाला' भी शामिल है। सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म में भी भूमि ने अपनी जोरदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना और यामी गौतम थीं। गंजेपन की समस्या पर बनी इस कॉमेडी फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया था। इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 2019 में आई इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।
'बधाई दो' और 'शुभ मंगल सावधान'
'बधाई दो' भी 'बधाई हो' की तरह सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने में वर्जित विषय पर बनी फिल्म है। LGBTQ जैसे गंभीर विषय पर आधारित इस फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव नजर आए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 'शुभ मंगल सावधान' भी भूमि की उन फिल्मों में शुमार है, जो हंसाते-हंसाते सामाजिक मुद्दे को चोट करते हुए सबकुछ कह जाती है। जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर यह फिल्म देखी जा सकती है।