
फिल्म 'भक्षक' का ट्रेलर रिलीज, भूमि पेडनेकर पत्रकार बन अपराध का पर्दाफाश करने आईं
क्या है खबर?
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले काफी समय से फिल्म 'भक्षक' को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही उनकी पिछली फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया हो, लेकिन हमेशा की तरह भूमि अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहीं।
अब वह फिल्म 'भक्षक' के साथ दर्शकाें के बीच हाजिर होने वाली हैं, जो अपने टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है।
अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
सच्ची घटनाओं पर बनी है फिल्म
इस फिल्म में भूमि एक तेज-तर्रार खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो बच्चियों के साथ हो रही खौफनाक हरकत की एक सच्ची कहानी दर्शकों के बीच लेकर आने वाली हैं।
ट्रेलर में भूमि उर्फ वैशाली सिंह शेल्टर होम में बच्चियों संग हो रहीं घिनौनी घटनाओं से पर्दा उठाती दिख रही हैं। फिल्म में शेल्टर होम में बच्चियों के साथ होने वाले रेप कांड को दिखाया गया है।
भूमि के साथ-साथ अभिनेता संजय मिश्रा का अभिनय भी देखने लायक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
Insaan ya Bhakshak? Samay aa chuka hai chun ne ka!! #Bhakshak, inspired by true events, releasing on 9th February, only on Netflix. pic.twitter.com/DAyFqGCcT7
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) January 31, 2024
आगात
9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही फिल्म
'भक्षक' का निर्माण शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हणकर की भी अहम भूमिकाएं हैं।
फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। वह कहते हैं, "भक्षक के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज की कठोर वास्तविकताओं को दिखाना है। बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना है। मैं इसमें और अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहा हूं।"
फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
कामयाबी
भूमि के लिए 'भक्षक' की सफलता जरूरी
पिछली बार भूमि फिल्म 'दे लेडी किलर' लेकर आईं। 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 1 लाख रुपये जुटा पाई।
फिर भूमि की 'थैंक यू फॉर कमिंग' आई, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इससे पहले आईं उनकी फिल्में 'अफवाह' और 'भीड़' भी असफल रहीं।
हालांकि, भूमि को पूरी उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'भक्षक' सफल रहेगी। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि फरवरी का महीना उनके लिए हमेशा लकी रहा है।
आगामी फिल्म
इस फिल्म में भी नजर आएंगी भूमि
फिल्म 'मेरी पत्नी का रीमेक' भी भूमि के खाते से जुड़ी है। इसमें उनके साथ अभिनेता अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी।
इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में 90 के दशक की गोविंदा की फिल्मों जैसी कॉमेडी दिखाई जाएगी।
भूमि ने इससे पहले 'लेडी किलर' में अर्जुन के साथ काम किया था, वहीं अर्जुन और रकुल की जोड़ी को फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था।