Page Loader
भूमि को फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज, अभिनेत्री ने दिया शानदार जवाब

भूमि को फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज, अभिनेत्री ने दिया शानदार जवाब

Nov 29, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लगातार अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहीं है। वहीं, हाल ही में भूमि ने कुछ ऐसा किया है जिससे उन्होंने अपने फैन्स को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस वजह से फैन्स लगातार अभिनेत्री के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, एक फैन ने भूमि को शादी के लिए सोशल मीडिया पर प्रपोज किया था जिसका भूमि ने बहुत ही शानदार सा जवाब दिया है।

मामला

ट्विटर यूज़र ने भूमि को किया प्रपोज़

भूमि की तारीफ करते हुए उनके एक ट्विटर फॉलोवर ने लिखा था, 'भूमि पेडनेकर, हाई ब्यूटीफुल मैम, मैं आपकी तस्वीर को देखे बिना एक दिन भी नहीं रह सकता। आप बहुत सुंदर हो, काश! आप एक नॉर्मल लड़की होती।' यूज़र ने आगे लिखा, 'अब जब आप एक बड़ी सेलीब्रिटी हैं। कितना भी प्यार कर लूं, लेकिन कोई चांस ही नहीं है कि आप कोई नॉन-सेलीब्रिटी से शादी करो। दुख होता है।'

बयान

भूमि ने अपने फैन को दिया ये जवाब

यूज़र के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए भूमि ने लिखा, 'सेलीब्रिटी या नो सेलीब्रिटी, शादी के चान्स अभी कम ही हैं, लेकिन मैं आपको खुद को मिस नहीं करने दूंगी, जितना हो पाएगा फिल्मों में आपको दिखती रहूंगी।'

ट्विटर पोस्ट

देखें यूज़र के ट्वीट पर भूमि का रिप्लाई

बयान

फैन्स को भाया भूमि का रिप्लाई

भूमि के रिप्लाई ने अपने अभिनय की तरह ही फैन्स का दिल जीता। एक फैन ने लिखा, 'एक कॉमन मैन को एक सेलीब्रिटी द्वारा सही प्रोफेशनल रिप्लाई।' वहीं, एक और फैन ने भूमि की तारीफ करते हुए लिखा, 'फैन को भूमि द्वारा एक विनम्र प्रतिक्रिया।'

ट्विटर पोस्ट

देखें भूमि के रिप्लाई पर फैन की प्रतिक्रिया

आने वाली फिल्म

'पति पत्नी और वो' में दिखेंगी भूमि

फिल्मों की बात करें तो भूमि की हालिया रिलीज़ 'बाला' थी। इसमें वह एक वकील के किरदार में थीं। इसमें भूमि के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। भूमि के साथ इसमें आयुष्मान खुराना और यामी गौतम भी थीं। वहीं, भूमि की आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' है। भूमि के साथ इसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी हैं। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है। 'पति पत्नी और वो', 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी।