भूमि पेडनेकर ने की अपनी फिल्मों और किरदारों पर बात, बोलीं- मैं मोटी चमड़ी की हूं
क्या है खबर?
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछली बार फिल्म 'भक्षक' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।
जल्द ही भूमि फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' में नजर आएंगी। आजकल वह अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं।
हाल ही में अभिनेत्री ने कहा कि वह लोगों की बातों से प्रभावित नहीं होतीं। नकारात्मकता उन पर हावी नहीं होती, क्योंकि वह बहुत मोटी चमड़ी वाली हैं।
आइए जानें क्या बोलीं भूमि।
बयान
"मैंने कभी एकजैसा किरदार नहीं निभाया"
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कई सवालों का जवाब दिया।
उनसे पूछा गया कि लोग कहते हैं कि वह ज्यादातर फिल्मों में पत्नी की ही भूमिका में होती हैं तो इस पर भूमि बोलीं, "दम लगाके हईशा, 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'सांड की आंख', 'सोन चिड़िया', 'पति पत्नी और वो' या 'बधाई दो', आप मेरी कोई भी फिल्म देख लीजिए, हरेक में मेरा किरदार एक अलग महिला का होगा। किसी में भी मेरा किरदार एकजैसा नहीं था।"
दो टूक
भाषा पर मेरा नियंत्रण बहुत अच्छा है- भूमि
भूमि बोलीं, "मैंने कभी एक ही तरह की महिला का किरदार नहीं निभाया। मैंने हमें एक अलग बोली अपनाई है। अपनी फिल्मों के लिए मेरी भाषा पर पकड़ और नियंत्रण बहुत अच्छा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं कभी एक तय खांचे में फिट रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं इस डर से काम के लिए ना नहीं करने वाली कि मुझे एक निश्चित किरदार के साथ सीमित कर दिया जाएगा। मैं इसकी चिंता नहीं करती।"
शुक्रगुजार
भूमि को अपन काम पर गर्व
भूमि कहती हैं, "मैं बहुत खुशनसीब हूं कि पिछले 10 सालों में मुझे अलग-अलग काम करने का अवसर मिला है। मुझे अपने काम पर बहुत गर्व है।"
जब भूमि से पूछा गया कि एक कलाकार के रूप में जब उनकी पसंद पर सवाल उठाया जाता है तो उन्हें कैसा लगता है तो उन्होंने कहा, हर कलाकार और रचनात्मक व्यक्ति के साथ ऐसा होता है। खासतौर से लड़कियों की हर बात, हर फैसले या उनकी पसंद पर सवाल उठाए जाते हैं।
विचार
भूमि को लोगों से नहीं दर्शकों से है मतलब
बातचीत में भूमि कहती हैं, "मैं जानती हूं कि महिलाएं हमेशा सवालों के कटघरे में रही हैं और रहती हैं, इसलिए मैं बहुत मोटी चमड़ी की हूं। मुझे इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं होती कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं। मेरे लिए बस दर्शक मायने रखते हैं और उनकी पसंद मायने रखती है। वो मेरे बारे में क्या सोचते हैं, केवल ये मेरे लि महत्वपूर्ण है और उन्होंने मुझे बहुत प्यार से स्वीकार किया है।"
जानकारी
कब रिलीज हो रही भूमि की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी'?
मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी भूमि की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' 21 फरवरी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें पहली बार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की तिकड़ी नजर आएगी।