
भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू, अस्पताल से तस्वीरें साझा कर दी जानकारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर डेंगू की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को खुद यह जानकारी दी।
भूमि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं।
भूमि ने अपना स्वास्थ्य अपडेट भी दिया है और बताया कि अब वे ठीक हैं।
इसके साथ उन्होंने प्रशंसकों को भी डेंगू मच्छरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
नोट
भूमि ने कही ये बात
भूमि ने लिखा, 'एक डेंगू के मच्छर ने मुझे आठ दिनों तक प्रताड़ना दी है, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे कुछ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए मुझे सेल्फी लेनी पड़ी। दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन थे। इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है।'
भूमि आजकल अपनी आगामी फिल्म 'भक्षक' को लेकर चर्चा में हैं।