भूमि पेडनेकर की पहली वेब सीरीज 'द रॉयल्स' का हुआ ऐलान, ईशान खट्टर संग बनी जोड़ी
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म 'भक्षक' में दिखी थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म इसी साल 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब भूमि की पहली सीरीज 'द रॉयल्स' का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में उनकी जोड़ी ईशान खट्टर के साथ बनी है। दोनों सितारों को पहली बार साथ देखने के लिए प्रशंसक उत्सुक हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
भूमि और ईशान के अलावा 'द रॉयल्स' में साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस रोमांटिक-ड्रामा सीरीज का निर्माण प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस (PNC) कर रहा है, जो एमी पुरस्कार के लिए नामांकित सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' बना चुका है। इसके निर्देशन की कमान शोनाली बोस ने संभाली है। 'द रॉयल्स' का प्रीमियर जल्द नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख तारीख सामने नहीं आई है।